लार्ड ब्राइस के विचार बताइये ?
लॉर्ड ब्राइस का मत है, "दल राष्ट्र के मस्तिष्क को उसी प्रकार क्रियाशील रखते है जैसे लहरों की हलचल से समुद्र की खाड़ी का जल स्वच्छ रहता है।" लास्की ने ठीक ही कहा है कि "राजनीतिक दलों के कारण जनता का भावावेश कानून का रूप धारण नहीं कर पाता है। राजनीतिक दल अधिनायकवाद के मार्ग की सबसे बड़ी रुकावट है और उनका सबसे बड़ा गुण यह है कि वे जनता को अपने विवेक के प्रयोग का अवसर प्रदान करते हैं।" संक्षेप में हम यह कह सकते हैं कि प्रतिनिधयात्मक शासन की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में राजनीतिक दल सबसे अधिक प्रभावपूर्ण व सामंजस्यकारी तत्व हैं।