10 Lines on Sudha Chandran in Hindi सुधा चंद्रन पर 10 वाक्य का हिंदी निबंध
- 'सुधा चंद्रन' का जन्म 21 सितंबर 1964 को केरल में हुआ था।
- सुधा जी एक मध्यवर्गीय परिवार की रहने वाली थी
- इनके माता का नाम के.डी चंद्रन व माता का नाम थंगम है।
- वह अपने माता पिता की इकलौती संतान थी।
- सुधा ने 3 साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू किया।
- वह एक मशहूर भरतनाट्यम डांसर एवं अभिनेत्री हैं।
- 2 मई को तिरूचिरापल्ली से मद्रास जाते समय उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
- एक हादसे में सुधा के बाएँ पाँव की एड़ी टूट गई और दायाँ पाँव काटना पड़ा ।
- मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डाॅ. सेठी ने सुधा के लिए एक विशेष कृत्रिम टांग बनाई।
- इस कृत्रिम टांग की सहायता से उन्होंने पुनः नृत्य कला का अभ्यास प्रारम्भ किया ।
- सुधा ने अपने जीवन पर आधारित एक फिल्म 'नाचे मयूरी' में भी काम किया
- इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
- सुधा चंद्रन ने साल 1994 में एसिस्टेंट डायरेक्टर रवि डंग से शादी की।
- सुधा अब तक अलग-अलग भाषाओं में करीब 60 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
- उन्होंने कई सारे प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों में भी काम किया।
- सुधा को उनके असामान्य साहस और श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए सदैव जाना जायेगा।
juhhggffggjjjhhgvvccxzxvbnjjjhffdawqdfjjjjyyhhuijhffyjnbffdxcxdddddccdgdd
ReplyDelete