10 lines on Electricity in Hindi : इस लेख में जानिए विद्युत् शक्ति पर 10 लाइन का निबंध हिंदी में यानि 10 lines on Electricity in Hindi. विद्युत् पर इन 10 लाइन को पढ़ने के बाद आप विद्युत् क्या होती है, विद्युत् का मात्रक क्या है तथा विद्युत् का अविष्कार किसने किया आदि बातें जान जायेंगे।
10 lines on Electricity in Hindi - विद्युत पर 10 लाइन हिंदी में
(1) इलेक्ट्रिसिटी को हिंदी भाषा में विद्युत् या बिजली कहते हैं।
(2) विद्युत् की खोज अमरीकी वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने की।
(3) विद्युत आवेशों के बहाव से उत्पन्न उर्जा को विद्युत कहते हैं।
(4) विद्युत शक्ति का एसआई मात्रक 'वाट' (W) होता है।
(5) विद्युत् हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग है।
(6) सभी आवश्यक वस्तुऐं जैसे पंखा, फ्रिज, कूलर बिजली से ही चलते हैं।
(7) विद्युत् के अभाव में दुनिया की अर्थव्यवस्था बंद पड़ जाएगी।
(8) विद्युत दो प्रकार की होती है स्थिर विद्युत और धारा विद्युत।
(9) आकाश में चमकती बिजली भी विद्युत् का उदहारण है।
(10) जिन पदार्थों से विद्युत् बहती है वे विद्युत् के सुचालक होते हैं।
(11) विद्युत धारा की चाल, प्रकाश की चाल के बराबर होती है।
0 comments: