10 lines about Bank in Hindi : इस लेख में पढ़िए बैंक पर 10 लाइन का निबंध यानि 10 Lines on Bank in Hindi Language.
10 lines about Bank in Hindi
(1) एक बैंक एक संस्था है जो वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है
(2) एक बैंक में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं।
(3) बैंक दो प्रकार के होते हैं निजी तथा राष्ट्रीय बैंक।
(4) बैंक में अलग-अलग कामों के लिए काउंटर बने होते हैं।
(5) जो व्यक्ति बैंक संभालता है उसे बैंक मैनेजर कहते हैं।
(6) भारत के राष्ट्रीय बैंक का नाम रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया है।
(7) रिजर्व बैंक को बैंकों का बैंक भी कहा जाता है।
(8) एक बैंक का मुख्य कार्य धनराशि जमा करना तथा ऋण देना होता है।
(9) बैंक में लॉकर भी होते हैं जहाँ हम अपना सामान सुरक्षित रख सकते हैं।
(10) बैंक में धन जमा करने पर बैंक हमें वार्षिक ब्याज भी देते हैं।
0 comments: