Few Lines on Holy Basil in Hindi : इस लेख में पढ़िए तुलसी पर 10 वाक्य का हिंदी निबंध जिसमें हम तुलसी पौधे की जानकारी देंगे। Few Lines on Holy Basil in Hindi
Few Lines on Holy Basil in Hindi
(1) तुलसी मूल रूप भारत में पाया जाने वाला पौधा है।
(2) तुलसी का वैज्ञानिक नाम ऑसीमम सैक्टम है।
(3) तुलसी का पौधा झाड़ी के रूप में उगता है
(4) तुलसी का पौधा सामान्यतः 1 से 3 फुट ऊँचा होता है।
(5) तुलसी की पत्तियां विशेष गंध तथा स्वाद से युक्त होती हैं।
(6) तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है।
(7) तुलसी की पत्तियाँ बैंगनी आभा वाली हल्के रोएँ से ढकी होती हैं।
(8) तुलसी की दो प्रजातियाँ होती हैं - श्री तुलसी तथा श्यामा तुलसी।
(9) श्री तुलसी की पत्तियां हरी जबकि श्यामा तुलसी की पत्तियां बैंगनी होती हैं।
(10) साधु-संत तुलसी की माला बनाकर मन्त्रों का जाप करते हैं।
(11) पौराणिक कथाओं के अनुसार तुलसी का असली नाम माता वृंदा है।
(12) धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी औषधीय गुणों से भी भरपूर है।
(13) तुलसी का प्रयोग बहुत सी दवाइयां बनाने में किया जाता है।
0 comments: