Few lines on Baisakhi in hindi
- बैसाखी को पंजाब में नए वर्ष के रूप में मनाया जाता है।
- यह त्यौहार नयी फसल आने की ख़ुशी में मनाया जाता है।
- इसे बैशाख महीने में मनाने के कारण बैसाखी कहते हैं।
- यह पंजाब और हरियाणा आदि क्षेत्रों का सबसे बड़ा पर्व है।
- बैसाखी के दिन मेले का आयोजन किया जाता है।
- यह प्रत्येक वर्ष 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है।
- इस दिन नयी फसल आने की ख़ुशी में सभी नाचते-गाते हैं।
- आदमी भांगड़ा और औरतें गिद्दा नृत्य करती हैं।
- गुरु गोविन्द सिंह जी ने इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी।
- विदेश में रहने वाले पंजाबी भी इसे बड़े उत्साह से मनाते हैं।
- इसे फसल कटाई के त्यौहार के रूप में भी जाना जाता है।
- पंजाब कृषिप्रधान राज्य है इसलिए यहाँ बैसाखी का अधिक महत्त्व है।
zzxzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
ReplyDelete