मेरी दादी जी पर निबंध: मेरे जीवन में मेरी दादी जी का विशेष स्थान है। उनका नाम श्रीमती कमला देवी है। दादी जी बहुत ही दयालु और करुणामायी हैं। वह हमेशा
मेरी दादी जी पर निबंध (Meri dadi ji par nibandh)
मेरी दादी जी पर निबंध: मेरे जीवन में मेरी दादी माँ का विशेष स्थान है। उनका नाम श्रीमती कमला देवी है। दादी माँ बहुत ही दयालु और करुणामयी हैं। वह हमेशा सबकी मदद करने के लिए तैयार रहती हैं। उनकी उपस्थिति मात्र से ही घर में एक अजीब सी शांति और अपनापन महसूस होता है। उनका चेहरा हमेशा एक प्यारी सी मुस्कान से खिला रहता है, जिसे देखकर मानो सारी दुनिया की परेशानियाँ दूर हो जाती हैं। वह घर में हर किसी से प्यार करती हैं और सबका ख़्याल रखती हैं।
मेरी दादी माँ का स्वभाव बहुत ही सरल और मिलनसार है। घर में कोई भी व्यक्ति अगर थोड़ा सा भी परेशान हो, तो वे सबसे पहले उसकी मदद के लिए आगे आती हैं। वह रोज सुबह पूजा-पाठ करती हैं और सभी की भलाई की कामना करती हैं। उन्हें दान-पुण्य करना और तीर्थ-स्थलों की यात्रा करना बहुत पसंद है।
मेरी दादी माँ को खाना बनाना बहुत पसंद है। उनके हाथों में मानो जादू है। उनके हाथ का बना खाना खाने में बहुत मज़ा आता है। वह मुझे हमेशा नए-नए व्यंजन बनाकर खिलाती हैं, और कहती हैं कि "अगर खाओगे नहीं तो कमजोर पड़ जाओगे।" दादी माँ के खाने से पेट ही नहीं बल्कि आत्मा भी तृप्त हो जाती है। दादी माँ को बुनाई और कढ़ाई का भी शौक है। वह बहुत ही सुंदर-सुंदर स्वेटर बुनती हैं।
दादी माँ के पास कहानियों का खजाना है। वह हमेशा रात को सोने से पहले मुझे कोई न कोई कहानी सुनाती हैं। कभी-कभी वह मुझे रामायण, महाभारत और पंचतंत्र की कहानियां भी सुनाती हैं। इन कहानियों से मैं बहुत कुछ सीखता हूँ जैसे अच्छे-बुरे की पहचान करना, सच बोलना और सही रास्ते पर चलना आदि।
दादी माँ को बागवानी का बहुत शौक है। हमारे घर के बगीचे में तरह-तरह के फूल और सब्जियां उगती हैं। इनकी देखभाल दादी माँ ही करती हैं। वह सुबह-सुबह बगीचे में जाकर पेड़-पौधों को पानी देती हैं। दादी माँ ने मुझे भी बागवानी सिखाई है। अब मैं भी दादी माँ के साथ मिलकर बगीचे में काम करता हूँ।
दादी माँ मेरे लिए बहुत खास हैं। उनका प्यार, उनकी सीख और उनका साथ मेरे जीवन की सबसे बड़ी दौलत है। मैं अपनी दादी माँ से बहुत प्यार करता हूँ और चाहता हूँ कि वे हमेशा स्वस्थ रहें, ताकि उनकी प्यारी मुस्कान और उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहे।
COMMENTS