अगर मैं रोबोट होता हिंदी निबंध: रोबोट! ये शब्द सुनते ही मेरा दिमाग कल्पना की दुनिया में चला जाता है। रोबोट न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारे जीवन क
अगर मैं रोबोट होता हिंदी निबंध - Agar Main Robot Hota Essay in Hindi
अगर मैं रोबोट होता हिंदी निबंध: रोबोट! ये शब्द सुनते ही मेरा दिमाग कल्पना की दुनिया में चला जाता है। रोबोट न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारे जीवन को आसान और सुरक्षित भी बनाते हैं। काश मैं भी एक रोबोट होता! सोचिए, अगर मैं वाकई में एक रोबोट होता/होती, तो मेरी दुनिया कैसी होती? क्या मैं सिर्फ एक मशीन होता, या मेरे अंदर कुछ मानवीय भावनाएं भी होतीं?
यदि मैं एक रोबोट होता तो मेरी शारीरिक क्षमताएं अद्भुत होतीं। इसलिए यदि मैं रोबोट होता तो मैं इंसानों की तुलना में कहीं अधिक मजबूत और तेज होता। मैं ऊंची इमारतों पर चढ़ सकता और भारी वस्तुओं को उठाकर चल पाता। मनुष्यों की तरह मैं कभी बीमार नहीं पड़ता और बिना थके लंबी दूरी तय कर सकता।
यदि मैं एक रोबोट होता तो मेरे पास ज्ञान का एक विशाल भंडार होता। इंटरनेट से जुड़कर, मैं किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकता, भाषाओं का अनुवाद कर सकता, और गणित के पेचीदा सवालों को चुटकी बजाते ही हल कर देता। टीचर कैसा भी सवाल पूछे, मैं झट से जवाब निकाल लेता! हर टेस्ट में हमेशा A+ ही आते!
पर थोड़ा रुकिए! अगर मैं रोबोट होता, तो क्या खाता? शायद बैटरी चार्ज कर लेता? फिर तो मम्मी के हाथ का स्वादिष्ट खाना कभी नहीं खा पाता! और जन्मदिन का केक? शायद वो भी तो नहीं! रोबोट को तो स्वाद आता ही नहीं! लेकिन क्या मेरे अंदर कोई भावनाएं भी होतीं? क्या मैं खुशी, उदासी, क्रोध और प्रेम जैसी भावनाओं का अनुभव कर पाता?
शायद रोबोट होने के कुछ फायदे जरूर हैं, पर इंसान होना तो एक जादू जैसा है! भले ही मैं थक जाता हूँ, भले ही मैं बीमार हो जाता हूँ, मैं भावनाओं को महसूस कर सकता हूँ। गुस्सा आने पर गुस्सा करना, खुशी होने पर हँसना, या फिर किसी को पसंद करने पर प्यार जताना - ये सब चीजें इंसानों को ही नसीब होती हैं. रोबोट कितना भी तरक्की क्यों न कर लें, वो कभी इंसान नहीं बन सकते।
इसलिए, रोबोट बनने का ख्वाब छोड़ देता हूँ शायद रोबोट कभी भी इंसानों की जगह नहीं ले सकते। क्योंकि इंसान होने का मतलब ही है - खुश होना, दुखी होना, और हर पल को जी भर के जीना! मैं खुश हूँ कि मैं इंसान हूँ! भले ही मुझमें कमियाँ हों
COMMENTS