खेल के मैदान से लौटते हुए दो खिलाड़ियों के बीच का संवाद लिखिए: इस लेख में दो खिलाडियों के बीच क्रिकेट के खेल के मैदान से लौटते हुए संवाद लिखना सिखया ग
खेल के मैदान से लौटते हुए दो खिलाड़ियों के बीच का संवाद लिखिए: इस लेख में दो खिलाडियों के बीच क्रिकेट के खेल के मैदान से लौटते हुए संवाद लिखना सिखया गया है।
खेल के मैदान से लौटते हुए दो खिलाड़ियों के बीच का संवाद लेखन
सचिन: अरे विराट, आज का खेल के मैदान में तुम बहुत शानदार खेले !
धोनी: आप भी शानदार खेले और आपके बिना यह हम यह मैच जीत नहीं पाते।
सचिन: तुम एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ कुशल कप्तान भी हो।
धोनी: धन्यवाद सचिन सर, लेकिन यदि हमारे गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगाते तो मैच जीत पाना मुश्किल था।
सचिन: सही कहा, यदि गेंदबाज विकेट समय पर विकेट न लेते तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 से ज्यादा होता।
धोनी: हाँ, शुरूआती 30 ओवर तक तो जीत असंभव लग रही थी लेकिन उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने मैच पलट कर रख दिया।
सचिन: और बाकी का काम दूसरी पारी में तुम्हारी और विराट की जोड़ी ने कर दिया।
धोनी: सही कहा आपने लेकिन यह मैच जीतने में सबसे ज्यादा आपके अनुबह्व ने योगदान दिया।
खेल के मैदान से लौटते हुए दो खिलाड़ियों के बीच का संवाद लेखन
खिलाड़ी 1: अरे, सुरेश कल का क्रिकेट मैच कैसा रहा?
खिलाड़ी 2: मैच बहुत बढियां था! हम भारी अंतर से जीते।
खिलाड़ी 1: यह कमाल है! स्कोर कितना था?
खिलाड़ी 2: हमने 200 रन बनाए और विपक्षी टीम केवल 150 रन ही बना पाई।
खिलाड़ी 1: वाह, यह बहुत बड़ा अंतर है। आखिर ये सब हुआ कैसे ?
खिलाड़ी 2: हमारी बल्लेबाजी वास्तव में मजबूत थी। हमने कुछ बेहतरीन साझेदारियां की और हमारे गेंदबाजों ने प्रभावशाली गेंदबाजी की।
खिलाड़ी 1: बहुत अच्छा। फील्डिंग कैसी रही?
खिलाड़ी 2: फील्डिंग भी अच्छी थी। हम कुछ महत्वपूर्ण कैच और रन आउट करने में सफल रहे जिससे हमें विपक्षी टीम को हराने में मदद मिली।
खिलाड़ी 1: सच में आपकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। तो, आप इस जीत का श्रेय किस खिलाड़ी को देंगे?
खिलाड़ी 2: मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ी मिलकर खेले इसीलिए हम जीत पाए, इसलिए जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है।
COMMENTS