बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक प्रबंधक को आवेदन प्रार्थना पत्र लिखिए- महोदय, विनम्र निवेदन यह है कि मैं भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की इस शाखा में ख
बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक प्रबंधक को आवेदन प्रार्थना पत्र लिखिए
बैंक में खाता खोलने के लिए स्टेट बैंक के मैनेजर को पत्र
सेवा में,
बैंक मैनेजर महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक
शाखा-मानसरोवर गार्डेन
दिल्ली।
विषय-नया खाता खोलने हेतु बैंक मैनेजर को पत्र।
महोदय,
विनम्र निवेदन यह है कि मैं भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की इस शाखा में खाता खुलवाना चाहता हूँ। सरकार द्वारा छात्रों को प्रदत्त की जाने वाली आर्थिक सहायता अब विद्यालयों में नकद न देकर सीधे उनके खाते में स्थानांतरित की जाएगी। इस कारण मेरा भी खाता होना आवश्यक है। इसके लिए मैं आवश्यक कागजात भी जमा करा हूँ।
आपसे प्रार्थना है कि आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए इस बैंक में मेरा भी खाता खोलने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
संलग्नक -
- तीन फ़ोटो
- आधार कार्ड (फोटो प्रति)
- जन्मतिथि प्रमाणपत्र ( फोटो प्रति)
- राशन कार्ड (फोटो प्रति)
- पिता जी का पहचान पत्र ( फोटो प्रति)
- बिजली का बिल (फोटो प्रति)
बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए बैंक प्रबंधक को पत्र
विषय : बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की इस शाखा में बचत खाता खुलवाना चाहता हूँ। जिससे मैं बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकूँ। नए बैंक खाता खुलवाने हेतु जो भी आवश्यक दस्तावेज हैं, उन्हें मैं आवेदन पत्र के साथ ही संलग्न कर रहा हूँ ।
आपसे निवेदन है कि मेरा बैंक खाता जल्द से जल्द खुलवाने का कष्ट करें। आप का आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
संलग्नक -
- तीन फ़ोटो
- आधार कार्ड (फोटो प्रति)
- जन्मतिथि प्रमाणपत्र ( फोटो प्रति)
- राशन कार्ड (फोटो प्रति)
- पिता जी का पहचान पत्र ( फोटो प्रति)
- बिजली का बिल (फोटो प्रति)
COMMENTS