खराब सेलफोन सेट की शिकायत करते हुए संबंधित कंपनी के स्थानीय अधिकारी को पत्र लिखिए। महोदय, जब से मैंने ए-50 मोबाइल खरीदा है, तब से बहुत परेशान हूँ। मैं
खराब सेलफोन के सेट की शिकायत करते हुए संबंधित कंपनी के स्थानीय अधिकारी को पत्र लिखिए।
खराब सेलफोन सेट की शिकायत करते हुए संबंधित कंपनी के स्थानीय अधिकारी को पत्र
सेवा में,
स्थानीय अधिकारी,
स्मार्टफोन मोबाइल,
गुड़गाँव,
नई दिल्ली।
विषयः मोबाइल के बार-बार खराब होने की शिकायत करते हुए पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैंने एक महीने पहले आपकी कंपनी से मोबाइल ए-50 खरीदा था। जब से मैंने यह मोबाइल खरीदा है, तब से बहुत परेशान हूँ। मैं बार-बार मोबाइल बनवाता हूँ और यह फिर खराब हो जाता है। वारंटी में होने के बावजूद भी सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने इसे बनाने से मना कर दिया है। इस मोबाइल को खरीदकर मैं ठगा महसूस कर रहा हूँ।
मान्यवर,आशा करता हूँ कि आप मेरी सहायता करेंगे और इस मोबाइल फोन के स्थान पर नया मोबाइल फोन देगें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद,
आपका आभारी
विजय कुमार
पताः ...........
तिथिः ............
खराब मोबाइल फ़ोन की शिकायत करते हुए कंपनी के स्थानीय अधिकारी को पत्र
सेवा में,
स्थानीय अधिकारी.
यूनिटेल मोबाइल लिमिटेड
स्मार्ट काम्प्लेक्स
नई दिल्ली
विषय- खराब मोबाइल फ़ोन की शिकायत करने हेतु पत्र
महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान मेरे द्वारा खरीदे गए M60 मोबाइल की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि घर लाते ही यह मोबाइल खराब हो गया। प्रारंभ में मोबाइल में सिग्नल आने कम हो गए परन्तु बाद में स्पीकर भी खराब हो गया। और जब मैं यह खराब मोबाइल आपके सर्विस सेंटर लाया तो उन्होंने भी बनाने से मना कर दिया।
श्रीमान, मेरा मोबाइल अभी गारंटी में है। मेरे पास इस मोबाइल की खरीद का बिल मौजूद है। अतः मुझे इस खराब मोबाइल के स्थान पर नया मोबाइल प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
भवदीय
अजय चौहान
12/24, डी ब्लाक
बसंत विहार - दिल्ली।
खराब मोबाइल फ़ोन की शिकायत करते हुए संबंधित कंपनी को पत्र
ए. 75/5
मंदिर मार्ग, हर्षविहार
दिल्ली।
10 जुलाई 20XX
सेवा में,
मैनेजर
यंग जेनरेशन टेलीकॉम
भजनपुरा दिल्ली।
विषय-मोबाइल फ़ोन की सेवाओं में कमी के संबंध में।
महोदय
मैं आपका ध्यान उस एन-72 मोबाइल फ़ोन की ओर आकर्षित करवाना चाहता हूँ जिसके संबंध में सेल्स ब्वाय बड़ी-बड़ी बातें कर रहा था।
उसकी बताई खूबियों से आकर्षित होकर मैने सैमसंग का यह फ़ोन रु. 17999 में खरीदा है। दुख की बात यह है कि यह फ़ोन एक सप्ताह बाद से ही गरम होने लगा है। इसमें हैंग होने की समस्या भी बराबर आ रही है। यह फ़ोन अब सुविधा की जगह असुविधाजनक बन गया है।
आपसे प्रार्थना है कि इस फ़ोन की आप स्वयं जाँच करवाएँ ताकि आप इसकी स्थिति स्वयं जान सकें तथा इसे बदलकर आप दूसरा मोबाइल फ़ोन प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
भवदीय
अक्षित कुमार
COMMENTS