अपने क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए- सेवा में, स्वास्थ्य अधिकारी, मैं अपने क्षेत्र में बढ़ते
अपने क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए
डेंगू -मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी
लखनऊ नगर निगम
लाल बाग लखनऊ
पिनकोड-226001
विषय- डेंगू -मलेरिया के बढ़ते प्रकोप हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं अपने क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बारे में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। मैंने पिछले कुछ हफ्तों में डेंगू के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी है और मैं अपने परिवार और पड़ोस के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं।
डेंगू बुखार के लक्षण गंभीर होते हैं और अगर ठीक से इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है। मैंने देखा है कि मेरे पड़ोस में अभी भी कई इलाक़े हैं जहाँ ठहरा हुआ पानी मौजूद है और यह मच्छरों के पैदा होने की संभावना है।
मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि आप इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करें। मेरा मानना है कि अगर हम इन गंदे पानी के तालाबों पर कीटनाशक का छिड़काव कर सकें तो हम अपने क्षेत्र में डेंगू के प्रसार को कम कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आप इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेंगे।
प्रार्थी
सी-921/3- एअजाजी पुरम
लखनऊ
अपने क्षेत्र में डेंगू फैलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
सेवा में
माननीय स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली सरकार, दिल्ली
10 सितंबर, 20XX
विषय-अपने क्षेत्र में डेंगू फैलने की संभावना हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है मैं अमन वर्मा इस पत्र के माध्यम से आपसे हमारे इलाके में डेंगू - मलेरिया आदि की रोकथाम हेतु आग्रह करना चाहता हूँ।
मान्यवर, बरसात का मौसम अपने साथ डेंगू-मलेरिया जैसी कई बीमारियाँ भी लेकर आता है। साफ़-सफ़ाई और देख-रेख के अभाव में ये बीमारियाँ जानलेवा बन जाती हैं। हमारे क्षेत्र में जगह-जगह पानी भरने और गंदगी के कारण मच्छर-मक्खियों की भरमार हो गई है। इससे क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियाँ पैर पसारने लगी हैं। इनके इलाज के लिए अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इन अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधाओं जैसे डॉक्टर दवाएँ, बेड आदि की कमी के कारण कई लोग असमय मौत का शिकार बन चुके हैं। लोगों की जान बचाने के लिए चिकित्सीय सुविधाएँ बढ़ाने की तुरंत आवश्यकता है।
आपसे प्रार्थना है कि आप इस क्षेत्र के अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति को जानें और चिकित्सीय सुविधाएँ बढ़ाने के लिए तुरंत निर्देश दें।
धन्यवाद सहित
भवदीय
अमन वर्मा सी-921/3
सीमापुरी दिल्ली।
COMMENTS