सेवा में,
क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय
इलाहाबाद बैंक
कानपुर, उत्तर प्रदेश
दिनांक - 03/09/2015
क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय
इलाहाबाद बैंक
कानपुर, उत्तर प्रदेश
दिनांक - 03/09/2015
मान्यवर,
निवेदन के साथ सूचित करता हूँ की मै बी.ए. पास एक बेरोजगार युवक हूँ। मैंने आई.टी.आई फिटर ट्रेड में डिप्लोमा भी कर रखा है। मैं कुटीर उद्योग के माध्यम से अपनी शिक्षा एवं अनुभव का सदुपयोग करना चाहता हूँ। किन्तु मेरी इस चाह में धन की कमी एक व्यवधान बन गयी है। मै अपने घर से थोड़ी दूर स्थित एक दूकान में लेथ मशीन स्थापित करना चाहता हूँ। इस आवेदन के साथ मै अपने सारे सम्बद्ध कागजात की प्रतिलिपियाँ भेज रहा हूँ।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की नियमानुसार यथासंभव आसान किस्तों पर मुझे ऋण प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद।
भवदीय
रामशंकर पांडे
बी-ब्लॉक 210/3
कानपुर, उत्तर प्रदेश।
0 comments: