बिजली आपूर्ति की समस्या के लिए पत्र : सेवा में, सहायक अभियंता, बिजली विभाग। महोदय, हम सभी, विकास नगर लखनऊ के निवासी आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमारे इलाके में घंटों तक बिजली नहीं आती। हम पिछले एक वर्ष से शिकायत कर रहे हैं लेकिन इसका कोई स्थाई निवारण नहीं हो सका। शाम के समय तो नियमित रूप से बिजली नहीं आती।
सेवा में
सहायक अभियंता
बिजली विभाग,
लखनऊ।
To,
The Assistant Engineer,
Electricity Department,
Lucknow.
Sir,
Yours faithfully,
the residents of Vikas Nagar
सहायक अभियंता
बिजली विभाग,
लखनऊ।
विषय: बिजली आपूर्ति की समस्या के लिए पत्र।
महोदय,
हम सभी, विकास नगर लखनऊ के निवासी आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमारे इलाके में घंटों तक बिजली नहीं आती। हम पिछले एक वर्ष से शिकायत कर रहे हैं लेकिन इसका कोई स्थाई निवारण नहीं हो सका। शाम के समय तो नियमित रूप से बिजली नहीं आती। रात को अगर बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना धीमे होता है की उससे बत्ती, पंखे कुछ भी नहीं चल पाते। अब तो समस्या और भी विकट है क्योंकि अगले सप्ताह से ही बच्चों की परीक्षा शुरू होने वाली है।
इसलिए, हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं की हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कृपा करें। हम आपकी इस तरह की मदद के लिए आभारी होंगे।
आपके आभारी,
समस्त विकासनगर निवासी
To,
The Assistant Engineer,
Electricity Department,
Lucknow.
Subject: Low Voltage and Irregularity in the Supply of Electricity.
We, the residents of Vikas Nagar, Lucknow, would like to inform you that there is no electricity in our area for hours. We have been complaining for the last one year but no permanent fix has been done. It fails regularly in the evening hour. If the electricity comes in the night, then the voltage is so slow that nothing can be done with it. Now the problem is even more difficult because children's exams are going to start from next week.
We, therefore, request you to solve our problem as soon as possible. We shall be grateful to you for such help.
the residents of Vikas Nagar
सादर अवगत कराना है/ कि हमारी ग्राम सभा रायबोझा तहसील मोतीपुर थाना मोतीपुर जिला बहराइच उत्तर प्रदेश में पिछले एक माह से ट्रांसफार्मर ख़राब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है/ इस एक महीने में गांव की जनता बिजली के लिए बहुत परेशान हो गई है/ और गांव में जगह जगह 440 की तार घरो पर गिरा हुवा है/ तार गिरने की वजह से कुछ जानवर की मृत भी हो गई थी/ यहाँ के कर्मचारियों को सूचित किया गया था/ जे.ई. साहब को तथा लाईन मैंन को भी सुचना दिया गया था/ तथा ट्रांसफार्मर ख़राब होने की भी सुचना दिया गया तो इन क्रमचारियो ने रूपये का डिमांड किया गांव के लोग जब रुपया देंगे तभी ये कर्मचारी बिजली सही करेंगे ऐसा उन्होने कहा है/ अतः श्रीमान जी से विन्रम निवेदन है कि हमारी ग्राम सभा रायबोझा का बिजली व ट्रांसफार्मर सही करवा दिया जाये/ जिससे हमारे गांव की बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके /
ReplyDeleteश्रीमान जी की महान कृपा होगी / प्रार्थी
रायबोझा ग्रामवासी मो.न.9919758686
lnd k
Delete