गबन कहानी का उद्देश्य - Gaban Kahani ka Uddeshya
गबन कहानी का उद्देश्य - बिना उद्देश्य के किसी भी रचना का निर्माण असम्भव है । अर्थात प्रत्येक रचना का कोई न कोई उद्देश्य अवश्य होता है। प्रेमचन्द जी के अनुसार - "मानव चरित्र पर प्रकाश डालना तथा उसके रहस्यों को खोलना ही उपन्यास का मुख्य उद्देश्य है ।
'गबन' उपन्यास एक उद्देश्य प्रधान रचना है। इसमें लेखक ने मध्यवर्गीय समाज की प्रदर्शप्रियता, आभूषणप्रियता, भ्रष्टाचार, पुलिस की दमनकारी नीति, कर्ज आदि से उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं का पर्दाफाश किया है। उपन्यासकार ने इन समस्याओं को दुखों का कारण मानते हुए इनके दुष्परिणामों से बचने का तथा सरल एवं सात्विक जीवन जीने का संदेश दिया है ताकि एक उन्नत समाज का निर्माण हो सके।