Few Lines on Parliament House in Hindi - संसद भवन पर 10 लाइन
10 Lines on Parliament House in Hindi
(1) पार्लियामेंट हाउस को हिंदी भाषा में संसद भवन कहा जाता है।
(2) संसद भवन की आधारशिला 12 फरवरी, 1921 को महामहिम द डय़ूक ऑफ कनाट ने रखी थी।
(3) भारत के संसद भवन का उद्घाटन लॉर्ड इर्विन ने 18 जनवरी, 1927 को आयोजित किया।
(4) संसद भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से 750 मीटर की दूरी पर, संसद मार्ग पर स्थित है।
(5) संसद भवन को वास्तुकार एड्विन लैंडसियर लूट्यन्स और हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया था।
(6) संसद भवन एक विशाल वृत्ताकार भवन है जिसका व्यास 560 फुट (170.69 मीटर) है।
(7) संसद भवन के 12 द्वार हैं जिनमें से संसद मार्ग पर स्थित द्वारा सं0 1 मुख्य द्वार है ।
(8) संसद भवन के प्रथम तल पर खुले बरामदे के किनारे-किनारे के बालुई पत्थर के 144 स्तंभ हैं।
(9) संसद भवन का केन्द्रीय कक्ष गोलाकार है जिसके गुम्बद का व्यास 98 फुट (29.87 मीटर) है।
(10) संसद भवन के केंद्रीय कक्ष के तीन ओर लोक सभा, राज्य सभा और ग्रंथालय के तीन कक्ष हैं।
(11) संसद भवन का निर्माण स्वदेशी सामग्री से और भारतीय श्रमिकों द्वारा किया गया है।
(1) भारतीय संसद भवन का निर्माण 12 फरवरी 1921 को शुरू हुआ था।
(2) संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी 1927 को हुआ था।
(3) संसद भवन , नई दिल्ली स्थित सर्वाधिक भव्य भवनों में से एक है
(4) संसद भवन को भारतीय लोकतंत्र का प्रतीक माना जाता है।
(5) भारतीय संसद भवन के निर्माण पर 83 लाख रूपये की लागत आई।
(6) संसद भवन का डिजाइन एड्विन लूट्यन्स और सर हर्बर्ट बेकर ने बनाया था।
(7) भारत की लोकसभा और राज्यसभा संसद भवन में ही स्थित है।