क्रमबद्ध भूगोल और प्रादेशिक भूगोल में अंतर - Krambadh Bhugol aur Pradeshik bhugol Me Antar

क्रमबद्ध भूगोल और प्रादेशिक भूगोल में अंतर - Krambadh Bhugol aur Pradeshik bhugol Me Antar

यहाँ पढ़िए क्रमबद्ध भूगोल तथा प्रादेशिक भूगोल में अंतर, "Krambadh Bhugol aur Pradeshik bhugol Me Antar Antar/ difference" for student. क्रमबद्ध भूगोल भौगोलिक अध्ययन की प्राचीन शाखा है जिसमें भूगोल के तत्वों का अलग-अलग अध्ययन किया जाता है जबकि प्रादेशिक भूगोल के अंतर्गत इन प्रदेशों का भौगोलिक विश्लेषण किया जाता है। 

क्रमबद्ध भूगोल और प्रादेशिक भूगोल में अंतर

क्रमबद्ध भूगोलप्रादेशिक भूगोल
क्रमबद्ध भूगोल में किसी प्रदेश के एक विशिष्ट भौगालिक तत्वों का पृथक-पृथक अध्ययन होता है। प्रादेशिक भूगोल में किसी प्रदेश के सभी भौगोलिक तत्वों का एक इकाई के रूप में अध्ययन होता है।
यह अध्ययन एकाकी रूप में होता है।यह अध्ययन समाकलित होता है।
यह अध्ययन राजनीतिक इकाइयों आधारित होता है।यह अध्ययन भौगोलिक इकाइयों पर पर आधारित होता है।
यह अध्ययन खोज व तथ्यों को प्रस्तुत करता है। यह किसी प्रदेश के भौतिक वातावरण तथा मानव के बीच संबंध को प्रकट करता है।
क्रमबद्ध भूगोल और प्रादेशिक भूगोल में अंतर - Krambadh Bhugol aur Pradeshik bhugol Me Antar


Comments