राखी मिलने पर बहन को पत्र
प्रिय बहन निहारिका
सस्नेह स्मरण।
आज रक्षाबंधन का पर्व है। इस पावन पर्व पर तुम्हारी भेजी हुई राखी बांधकर बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ और इस राखी का तार-तार मेरे हृदय में चित्रित हो गया है। मै उस परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ की वह मेरी छोटी बहन को दीर्घायु प्रदान करे और उसका जीवन सभी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए। मै आशा करता हूँ की मैं इस छोटी बहन के सुख दुःख से क्षणों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकूंगा। घर में सबको मेरा प्यार देना।शेष कुशल है।
तुम्हारा भाई
आकाश
रक्षाबंधन के पर्व पर भाई को पत्र
11 ,कृष्णापुरम
लखनऊ 201117
जनवरी-07-2017
प्रिय भाई धीरेन्द्र
आशा करती हूँ की तुम वहां बहुत अच्छे होंगे। रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है। हमें ज्ञात है की इस वर्ष भी तुम घर नहीं आ पाओगे। इसीलिए मै तुम्हे और तुम्हारे सैनिक भाईओं को रक्षाबंधन की राखी भेज रही हूँ।
घर पर माता-पिता सदैव तुम्हारी प्रतीक्षा करते रहते है और तुम्हारी मंगलकामना करते हैं। ईश्वर तुम्हे दीर्घायु प्रदान करे और तुम इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन करते रहो।
घर के सभी सदस्यों की ओर से ढेर सारा प्यार।
घर पर माता-पिता सदैव तुम्हारी प्रतीक्षा करते रहते है और तुम्हारी मंगलकामना करते हैं। ईश्वर तुम्हे दीर्घायु प्रदान करे और तुम इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन करते रहो।
घर के सभी सदस्यों की ओर से ढेर सारा प्यार।
तुम्हारी बहन
निहारिका
Very nice It helps me very well
ReplyDeleteGlad to hear that.
DeleteActually here are less examples of one letter so therefore it is not much helpful
ReplyDelete