प्रधानाचार्य को विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने हेतु प्रार्थना पत्र: सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
प्रधानाचार्य को विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
विषय: विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र
माननीय महोदय/महोदया,
मैं आपके विद्यालय में कक्षा ___ में पढ़ने वाला छात्र/छात्रा हूँ। मैं आपके ध्यान में विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की कमी की समस्या लाना चाहता/चाहती हूँ।
वर्तमान में, विद्यालय में केवल एक पानी का नल है, जो कि सभी छात्रों के लिए पर्याप्त नहीं है। इस नल से पानी भी बहुत धीरे-धीरे आता है, जिसके कारण छात्रों को पानी पीने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है। गर्मी के मौसम में, यह स्थिति और भी खराब हो जाती है।
इसके अलावा, विद्यालय में पानी की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है। पानी अक्सर गंदा और दूषित होता है, जिसके कारण छात्रों को बीमार होने का खतरा रहता है।
अतः, आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें। आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं:
- विद्यालय में अधिक पानी के नल लगाए जाएं।
- पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जल फिल्टर लगाए जाएं।
मुझे विश्वास है कि आप इस समस्या का समाधान शीघ्र ही करेंगे।
आपका विश्वासपात्र,
(छात्र/छात्रा का नाम)
कक्षा ___
विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल स्कूल,
विषय: विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं, कक्षा _______ का छात्र/छात्रा, आपके विद्यालय में पढ़ता/पढ़ती हूँ। मैं आपका ध्यान विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता/चाहती हूँ।
वर्तमान में, विद्यालय में केवल एक ही नल है जहाँ से छात्र/छात्राएं पानी पीते हैं। यह नल अक्सर खराब रहता है और पानी भी स्वच्छ नहीं होता है। इस वजह से छात्र/छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे:
- पानी की कमी: एक नल होने के कारण, छात्र/छात्राओं को पानी पीने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है। इस वजह से, उन्हें अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है।
- अस्वच्छ पानी: नल का पानी स्वच्छ नहीं होता है, जिसके कारण छात्र/छात्राएं बीमार हो सकते हैं।
मैं आपसे विनम्र निवेदन करता/करती हूँ कि विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का कष्ट करें। आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं:
- अतिरिक्त नल लगवाना: विद्यालय में कम से कम 4-5 नल लगवाए जाने चाहिए ताकि छात्र/छात्राओं को पानी पीने के लिए लाइन में न लगना पड़े।
- आरओ सिस्टम लगाना: विद्यालय में आरओ सिस्टम लगाया जाना चाहिए ताकि छात्र/छात्राओं को स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सके।
- पानी के टैंक की नियमित सफाई: पानी के टैंक की नियमित सफाई की जानी चाहिए ताकि पानी स्वच्छ रहे।
मुझे विश्वास है कि आप इस समस्या को गंभीरता से लेंगे और विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करेंगे।
दिनांक: (आज की तारीख)
धन्यवाद,
आपकी आज्ञाकारी ,
प्रधानाध्यापक को विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्च विद्यालय, राँची।
विषय: विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने हेतु प्रार्थना पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था अत्यन्त असंतोषजनक है। पीने के पानी का केवल एक ही नल है। गर्मी के दिनों में नल पर छात्र-छात्राओं की बहुत भीड़ हो जाती है। कई बार पानी पीने के लिए पन्द्रह मिनट तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इससे हमारी पढ़ाई में भी विघ्न पड़ता है। कृपया पीने के पानी के दो और नलों की व्यवस्था की जाए जिससे विद्यार्थियों को कुछ राहत मिल सके।
दिनांक-
कृपाकांक्षी
महेश कुमार
वर्ग 6 (अ)
क्रमांक-22
COMMENTS