किसी कार्यालय में लिपिक पद के आवेदन हेतु कार्यालय अधीक्षक को पत्र: सेवा में, श्रीमान प्रबन्धक महोदय, दिनांक MM/DD/YYYY के 'रोजगार-पत्र' में प्रकाशित व
किसी कार्यालय में लिपिक पद के आवेदन हेतु कार्यालय अधीक्षक को पत्र
सेवा में, श्रीमान प्रबन्धक
एक्सिस बैंक,
बादशाहनगर अहमदाबाद
विषयः लिपिक पद के आवेदन हेतु पत्र।
महोदय,
दिनांक MM/DD/YYYY के 'रोजगार-पत्र' में प्रकाशित विज्ञापन से मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके कार्यालय में एक लिपिक का पद रिक्त है। मैं इस पद हेतु आवेदन प्रस्तुत करता हूँ। मेरी शैक्षिक और वैयक्तिक योग्यताओं से संबंधित विवरण इस प्रकार हैं-
नाम: x, y, z
पिता का नाम: .............................
जन्म तिथि: .............................
पता: .............................
शैक्षिक योग्यताएँ-
- दसवीं: सी.बी.एस.ई. बोर्ड से 80 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण |
- बारहवीं: सी.बी.एस.ई. बोर्ड से 90 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण ।
- बी. कॉम: अलीगढ़ विश्वविद्यालय के नवजोत सिंह कॉलेज से 75 प्रतिशत लेकर उत्तीर्ण ।
- कम्प्यूटर ट्रेनिंग: 1 वर्ष का डिप्लोमा सरकारी संस्थान से ।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि मुझे कार्यालय में लिपिक पद पर नियुक्त किया गया तो मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा।
सधन्यवाद!
दिनांक
भवदीय
नैत्यिक लिपिक के पद पर अपनी नियुक्ति के लिए किसी विद्यालय के प्रबन्धक को एक आवेदन-पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य
राजकीय इण्टर कॉलेज,
कानपुर
विषय-विद्यालय में लिपिक पद हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित आपके विज्ञापन के संदर्भ में सविनय निवेदन है कि प्रार्थी लिपिक पद हेतु एक योग्य उम्मीदवार है। प्रार्थी को कम्प्यूटर कोर्स तथा हिन्दी और अंग्रेजी की टाइपिंग का पूर्ण ज्ञान है। इस सम्बन्ध में आपके द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मैंने सभी आवश्यक कागजात इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया गया है। अगर मुझे इस सेवा का अवसर प्रदान किया जाता है तो मैं मेहनत तथा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पूर्णनिष्ठा के साथ पालन करूंगा।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरे आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुझे सेवा का अवसर प्रदान करने की कृपा करें ।
दिनांक- 23.07.2020
भवदीय
अ. ब. स.
संलग्नक- सभी आवश्यक कागजातों की प्रमाणित फोटों प्रतिलिपि ।
xyz
COMMENTS