रक्षाबंधन का त्यौहार पर अनुच्छेद लेखन
- भारतवर्ष त्यौहारों का देश
- भाई-बहन का प्रेम का प्रतीक
- मनाने का ढंग
रक्षाबंधन से कई दिन पहले से ही बाज़ार की दुकानें रंग बिरंगी राखियों से सज जाती हैं। बहनें अपने भाई के लिए सबसे सुन्दर राखी खरीदतीं हैं। वे भाई के लिए मिठाई भी ले जाती हैं। भाई को कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाती हैं। भाई भी अपनी बहन को उपहार तथा अन्य चीजें भेंट में देते हैं। वह अपनी बहन को भी भरोसा दिलाते हैं। इस त्यौहार के साथ एक ऐतिहासिक घटना भी जुडी है। चित्तौड़ की रक्षा के लिए रानी कर्मवती ने मुग़ल बादशाह हुमायूं को राखी भिजवाई थी। हुमायूं ने राखी का मान रखकर बहादुर शाह से चित्तौड़ की रक्षा की थी।
0 comments: