मेरा प्रिय भोजन पास्ता पर निबंध: हम सभी का कोई न कोई पसंदीदा भोजन होता है। मेरी बात करें तो मुझे पास्ता बहुत पसंद है। पास्ता एक ऐसा इटैलियन व्यंजन है
मेरा प्रिय भोजन पास्ता पर निबंध - My Favourite Food Pasta Essay in Hindi
मेरा प्रिय भोजन पास्ता पर निबंध: हम सभी का कोई न कोई पसंदीदा भोजन होता है। मेरी बात करें तो मुझे पास्ता बहुत पसंद है। पास्ता एक ऐसा इटैलियन व्यंजन है जो अपने अनोखे स्वाद और विविधता के कारण हर किसी को पसंद आता है। सच कहूँ तो पास्ता की खुशबू ही मुंह में पानी ला देती है। इसीलिए जब भी कभी बाहर खाने का प्लान बनता है, तो मेरी पहली पसंद अक्सर कोई इटैलियन रेस्टोरेंट ही होता है।
मुझे रेड सॉस पास्ता बहुत पसंद है, जो टमाटर की खट्टी-मीठी चटनी और मसालों से भरपूर होता है। यह स्वाद में हल्का तीखा और बेहद लाजवाब होता है। पास्ता की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे अपनी पसंद के अनुसार बनाया जा सकता है। कभी इसे ताजी सब्ज़ियों कर मसालों के साथ तैयार किया जाता है, तो कभी सॉस और मलाईदार चीज़ से।
हालांकि, पास्ता खाने में जितना स्वादिष्ट है, उतना ही ज्यादा यह सेहत के लिहाज से नुकसानदायक भी है। इसमें मुख्य रूप से मैदा और हाई-कैलोरी सॉस का उपयोग होता है, जो सेहत के लिए सही नहीं हैं। अधिक मात्रा में पास्ता खाने से वजन बढ़ने और पाचन संबंधी समस्याएँ हो सकती हैं। इसीलिए मैं पास्ता कभी कभार ही खाती हूँ।
घर का बना पास्ता मेरे लिए खास होता है। जब मैं खुद पास्ता बनाती हूँ, तो उसमें अपनी पसंद की सामग्री डालती हूँ। कभी-कभी ताजी सब्जियाँ और जैतून का तेल मिलाकर हेल्दी पास्ता तैयार करती हूँ। यह न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए भी अच्छा होता है।
भले ही पास्ता मेरा पसंदीदा भोजन है, लेकिन मैं यह भी मानती हूँ कि घर का साधारण खाना, जैसे दाल, रोटी और सब्जी, शरीर केलिए विशेष फायदेमंद होता है। । ये न सिर्फ स्वादिष्ट होता हैं बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। इसके अलावा, फलों और सलाद को अपनी डाइट में शामिल करना भी जरूरी है।
इसलिए, भले ही आपका कोई भी पसंदीदा भोजन हो, यह याद रखना जरूरी है कि संतुलित आहार ही सेहत के लिए अच्छा होता है। कभी-कभार अपने पसंदीदा खाने का मजा लेना ठीक है, लेकिन रोज़ाना की आदत बनाने से बचना चाहिए। घर का बना, सादा और पौष्टिक भोजन ही असली ताकत देता है और हमें स्वस्थ रहने में मदद करता है।
COMMENTS