मेरा परिचय हिंदी में निबंध (Mera Parichay Hindi mein Nibandh): नमस्ते! मेरा नाम शुभम पांडे है। मैं 12 वर्ष का हूँ और कक्षा 6 में पढ़ता हूँ। मैं लखनऊ, उ
मेरा परिचय हिंदी में निबंध (Mera Parichay Hindi mein Nibandh)
मेरा परिचय हिंदी में निबंध: नमस्ते! मेरा नाम शुभम पांडे है। मैं 12 वर्ष का हूँ और कक्षा 6 में पढ़ता हूँ। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रहता हूँ। मेरे परिवार में मेरे माता-पिता और एक छोटी बहन है। मेरे पिताजी का नाम श्री रमेश सिन्हा है और वे एक बैंक मेनेजर हैं। मेरी माँ का नाम श्रीमती कविता सिन्हा है और वे एक गृहिणी हैं। मेरी छोटी बहन का नाम महिमा है और वह 4वीं कक्षा में पढ़ती है।
मेरा परिवार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम सब एक-दूसरे के साथ बहुत प्यार और खुशी से रहते हैं। मेरे माता-पिता मुझे बहुत प्यार करते हैं। मेरी बहन मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और हम हमेशा साथ खेलते हैं।मुझे पढ़ाई में बहुत मजा आता है। मेरे पसंदीदा विषय गणित और विज्ञान हैं। मैं हमेशा समय पर अपना गृहकार्य पूरा करता हूँ और कक्षा में शिक्षकों के सवालों का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ। मुझे खेल खेलना भी बहुत पसंद है। मैं क्रिकेट और फुटबॉल खेलना पसंद करता हूँ। मैं अपने दोस्तों के साथ खेलना और मस्ती करना पसंद करता हूँ।
मेरा सपना एक डॉक्टर बनने का है। मैं बीमार लोगों की मदद करना चाहता हूँ और उन्हें स्वस्थ बनाना चाहता हूँ। मैं अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत कर रहा हूँ ताकि अपने सपने को पूरा कर सकूँ। मुझे किताबें पढ़ना और कहानियाँ लिखना भी बहुत पसंद है। मैं एक अच्छा चित्रकार भी हूँ और मुझे चित्र बनाना बहुत पसंद है।
अपना परिचय पर निबंध (Self Introduction Essay in Hindi)
Self Introduction Essay in Hindi: मेरा नाम शोभा दीक्षित है। मैं दस वर्ष की हूँ | मैं कक्षा पाँचवी में पढ़ती हूँ । मेरे पिता का नाम श्री. रमेश दीक्षित है। वे एक चिकित्सक हैं। मेरी माँ का नाम श्रीमती प्रभा दीक्षित है। वे एम. ए. तक पढ़ी हैं। वे एक गृहिणी हैं । मेरा एक छोटा भाई है। उसका नाम राहुल है | वह पहली कक्षा में पढ़ता है। हम एक ही विद्यालय में पढ़ते हैं।
मैं मन लगा कर पढ़ती हूँ। गणित एवं विज्ञान मेरे प्रिय विषय हैं। बड़ी होकर पिता जी की तरह मैं भी चिकित्सक बनना चाहती हूँ। पढ़ाई के अलावा खेल में भी मेरी रूचि है। बैडमिंटन मेरा प्रिय खेल है। मेरी कई सहेलियाँ हैं। परन्तु सुधा मेरी प्रिय सहेली है । हम साथ- साथ खेलते हैं।
मुझे संगीत सुनना, नृत्य करना और चित्रकारी भी पसंद है। चित्रकारी में मैंने कई पुरस्कार जीते हैं। मेरा जन्मदिन ५ अप्रैल को होता है। मेरे जन्मदिन पर मेरे माँ-पापा मुझे अच्छे उपहार देते हैं।
हमारे पास एक कुत्ता है। उसका नाम मोती है। विद्यालय से आने के बाद मैं और मेरा भाई मोती के साथ खेलते हैं। मैं अपने माताजी, पिताजी और भाई को बहुत प्यार करती हूँ ।
COMMENTS