आपके क्षेत्र में मलेरिया तथा डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। इसकी रोकथाम के लिए नगर निगम अध्यक्ष को एक पत्र लिखिए। सविनय निवदेन है कि मैं सावरकर नगर का नि
आपके क्षेत्र में मलेरिया तथा डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। इसकी रोकथाम के लिए नगर निगम अध्यक्ष को एक पत्र लिखिए।
18 परिमल निवास,
साने गुरुजी नगर, पटेल रोड
मुंबई - 400011
दिनांक : 08/08/20XX
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय,
नगर निगम, सावरकर नगर
मुंबई - 400011
विषय : डेंगू, मलेरिया के रोकथाम के संबंध में।
मान्यवर.
सविनय निवदेन है कि मैं सावरकर नगर का निवासी हूँ और मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के प्रकोप की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। मेरे क्षेत्र में पिछले कुछ हफ्तों से मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे मोहल्ले के समस्त निवासियों को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मच्छरों से होने वाले रोगों से आप भलीभाँति अवगत है। इस समय डेंगू के मच्छर पूरे शहर में तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में नगर निगम द्वारा शहर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। परंतु मेरे क्षेत्र में कई महीनों से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया है। मच्छरों का आतंक इस प्रकार बढ़ गया है कि रात में सोना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए भी मना कर दिया गया है।
महोदय, स्थिति यह हो चुकी है कि मोहल्ले के एक बुजुर्ग व दो छोटे बच्चे डेंगू के शिकार हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों में भी मलेरिया, चिकनगुनिया तथा डेंगू के लक्षण देखे जा रहे हैं। इस शिकायती पत्र से पहले भी मेरे क्षेत्र के कुछ निवासियों द्वारा सफाई कर्मचारियों तथा मोहल्ले के विधायक को इस बात की जानकारी दी गई थी। किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि उनके द्वारा हमारी बात पर किसी प्रकार का विशेष ध्यान नहीं दिया गया। साथ ही अब तक क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया। जिसके कारण डेंगू के मच्छर प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
अतः मेरा व मेरे क्षेत्र के समस्त निवासियों की ओर से आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे इस शिकायती पत्र पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। व अति शीघ्र स्वरूप नगर मोहल्ले (क्षेत्र) में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाने का प्रयास करें। ताकि
हम पुनः भय मुक्त होकर घर से बाहर निकल सकें।
इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा ।
सधन्यवाद
भवदीय,
चंदन शर्मा
https://www.hindivyakran.com/2024/08/blog-post.html
COMMENTS