विद्यालय में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की जानकारी देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए: जैसा कि तुम जानते हो, स्वतंत्रता दिवस समारोह स्कूल
विद्यालय में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की जानकारी देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
16-बी, राजाजपुरम
लखनऊ,
प्रिय [मित्र का नाम],
जैसा कि तुम जानते हो, स्वतंत्रता दिवस समारोह स्कूल में हमेशा खास होता है, लेकिन इस साल का अनुभव तो वाकई अविस्मरणीय रहा। 15 अगस्त को जब पूरा स्कूल परिसर तिरंगे के रंग में सराबोर था, तब लगा मानो देशभक्ति का रंग हवा में घुल गया हो। सभी छात्रों, शिक्षकों और यहां तक कि अतिथियों के चेहरों पर भी देशप्रेम की चमक साफ दिखाई दे रही थी।
सुबह ठीक आठ बजे प्रधानाचार्य जी ने ध्वजारोहण किया। ध्वज ऊपर चढ़ते ही राष्ट्रगान की गूंज पूरे स्कूल में फैल गई। उसके बाद प्रधानाचार्य जी ने अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों को याद दिलाया। फिर शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला। इसके अलावा देशभक्ति गीत, नृत्य और कविता-पाठ, हर कार्यक्रम ने देशप्रेम की भावना को और भी गहरा कर दिया। शिक्षकों ने भी पीछे नहीं रहे।
समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। काश तुम भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होते! मुझे यकीन है कि तुम्हें भी ये अनुभव उतना ही शानदार लगता जितना मुझे लगा।
तुम्हारा सच्चा दोस्त,
अ.ब.स.
विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के बारे में बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
11/116 कृष्णा नगर,
बाराबंकी।
प्रिय मित्र,
मैं आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे। मैं तुम्हें हमारे विद्यालय में 15 अगस्त को आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के बारे में बताना चाहता हूँ।
यह समारोह बहुत ही भव्य और उत्साहपूर्ण रहा। सुबह से ही विद्यालय का माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत था। सुबह 8 बजे ध्वजारोहण हुआ। प्रधानाचार्य महोदय ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
सबसे पहले, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। छात्रों ने देशभक्ति गीत गाए, नृत्य प्रस्तुत किए और नाटक किए। इन कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का विषय था "स्वतंत्रता के बाद भारत की प्रगति"।
समारोह का समापन पुरस्कार वितरण समारोह से हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पुरस्कार दिए गए। यह समारोह मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायक रहा।
मुझे उम्मीद है कि यदि तुम भी इस समारोह में सम्मिलित होते तो तुम्हें भी यह अवश्य पसंद आता।
तुम्हारा सच्चा दोस्त,
अ.ब.स.
COMMENTS