कबीर पाठ का सारांश: पहले पद में कबीर ने परमात्मा को कण-कण में देखा है। कबीर ने कहा है कि समस्त संसार में एक ही वायु, जल और एक ही परमात्मा की ज्योति वि
Class 11 कबीर पाठ का सारांश NCERT Solutions
कबीर पाठ का सारांश: पहले पद में कबीर ने परमात्मा को कण-कण में देखा है। कबीर ने कहा है कि समस्त संसार में एक ही वायु, जल और एक ही परमात्मा की ज्योति विद्यमान है। उन्होंने कुम्हार की तुलना परमात्मा से करते हुए कहा कि जिस प्रकार कुम्हार एक ही मिट्टी को भिन्नभिन्न आकार व रूप के बर्तनों में गढ़ता है उसी प्रकार ईश्वर ने भी एक ही तत्व से मनुष्य की रचना अलग-अलग रूपों में की है। मनुष्य का शरीर नश्वर है किन्तु आत्मा अमर है।
कबीर कहते है कि संसार का मायावी रूप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, इसी झूठी माया पर लोगों को गर्व क्यों है ? वे परमात्मा की भक्ति में दीवाना बनकर लोगों को सांसारिक मोह माया से मुक्त होने की बात करते हैं। वे कहते हैं कि जो लोग इस मोह माया के बंधन से मुक्त हो जाते हैं उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं रहता। दूसरे पद में कबीर ने बाहरी दिखावे पर प्रहार किया है। वे कहते हैं कि अधिकांश लोग अपने भीतर की ताकत को न पहचान कर अवास्तविक संसार से रिश्ता बना बैठते हैं और वास्तविक संसार से बेखबर रहते हैं।
कबीर ने इस संसार में ऐसे साधु संतों को देखा है जो धर्म के नाम पर व्रत और नियमों का कठोरता से पालन करते हैं। वे अपनी अंतरात्मा की आवाज को नहीं सुनते और बाहरी दिखावा करते हैं। ऐसे कई पीर पैगम्बर हैं जो धार्मिक पुस्तकें पढ़कर स्वंय को ज्ञानी समझकर अपने शिष्यों को परमात्मा की प्राप्ति के उपाय बताते हैं जबकि ऐसे पाखंडी स्वंय इस ज्ञान से वंचित हैं। कुछ लोग आसन समाधि लगाकर बैठे रहते हैं तथा स्वंय को ईश्वर का सच्चा साधक मानकर अहंकार में डूबे रहते हैं। कबीर जी के अनुसार पत्थर की मूर्तियों तथा वृक्षों की पूजा करना, तीर्थ यात्रा करना, ये सब व्यर्थ के भुलावे हैं। कुछ लोग गले में माला सिर पर टोपी और माथे पर तिलक लगाकर पाखंड करते हैं। उन्हें स्वंय परमात्मा का ज्ञान नहीं है लेकिन दूसरों को ज्ञान बाँटते फिरते हैं। कबीर कहते हैं कि अज्ञानी गुरूओं की शरण में जाने पर उनके शिष्य भी उन्हीं की तरह बनजातेहैं और संसार रूपी मोह माया के जाल में फँस कर रह जाते हैं। कबीर कहते हैं कि लोग धर्म के नाम पर आपस में लड़ते हैं। हिन्दू राम को और मुसलमान रहीम को श्रेष्ठ मानते हैं और आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं। जबकि ये दोनों ही मूर्ख हैं क्योंकि किसी ने भी ईश्वर के अस्तित्व को नहीं समझा है, ईश्वर एक है।
COMMENTS