अपने विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र, सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10वी 'अ'की छात्रा
अपने विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
क. ख.ग विद्यालय
दिल्ली
27 मई, 2019
विषय - विद्यालय में पाने की पानी की समुचित व्यवस्था हेतु
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10वी 'अ' की छात्रा हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे हमारे विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करवाने का आग्रह करना चाहती हूँ।
यद्यपि हमारे विद्यालय में पढ़ाई से लेकर खेल-कूद आदि सभी सुविधाएँ छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई गई है। परंतु एक अत्यंत आवश्यक सुविधा हमारे लिए उपलब्ध नहीं और वह है पानी। जिस कारण विद्यार्थियों को इसके कारण बहुत-सी परेशानियां झेलनी प है। वे अपने घरों से भी बोतले लाते है परंतु बढ़ती गर्मी केक पानी की ये वोतले ज्यादा समय तक नहीं टिक पातीं।
अतः मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप कृपा करके हमारे विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करवाई जाए ।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
क. खग
विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र
प्रधानाचार्य जी,
165, कमलानगर,
नई दिल्ली - 75
मैं आपके विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय में पेयजल की समस्या की ओर दिलाना चाहता हूँ। हमारे विद्यालय में वाटर कूलर लगा है जो कई दिनों से खराब पड़ा है। मैं और मेरे जैसे अन्य सहपाठी सुबह अपने साथ पानी की एक बोतल लाते हैं। परन्तु दोपहर तक पानी गर्म हो जाता है।
यदि विद्यालय में लगा वाटर कूलर सही हो जाए तो इस तपती गर्मी में सभी छात्र शीतल जल पी सकेंगे। अत आपसे अनुरोध है कि कृपया छात्रों की इस समस्या पर ध्यान देने की कृपा करें।
नंद पटेल (नाम)
विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल स्कूल,
दुर्गापुर
विषय: विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु प्रार्थना
इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण विद्यार्थियों को होने वाली कठिनाइयों की ओर आकर्षित करना चाहती हूं।
हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में नलों की संख्या बहुत कम है, जिसके कारण नलों पर हर समय पानी पीने वाले छात्रों की कतार लगी रहती है। नलो की संख्या कम होने के कारण छात्रों को असुविधा होती है तथा उनका समय भी काफी नष्ट होता है। इसलिए यदि पर्याप्त संख्या में नल लग जाएँ तो सभी छात्र पानी पी सकेंगे।
मुझे उम्मीद है कि आप इस समस्या पर गंभीरता से विचार करेंगे और इसे दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे। आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
विद्यालय में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ
दिनांक : 10 मार्च, 20XX
विषय – पीने के पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से पीने का पानी स्वच्छ नहीं आ रहा है। पानी में छोटे-छोटे कीड़े भी आ रहे हैं व पानी में बदबू भी आती है। गंदा तथा दुर्गंध युक्त पानी पीने के कारण छात्र बीमार हो रहे हैं। इससे उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और समग्र स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
हमारे विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था होने से दूषित पानी से होने वाली बीमारियों में भी कमी आएगी। इसके अतिरिक्त, यह हमारे छात्रों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एक प्रभावी तरीका होगा।
मुझे आशा है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे और कर्मचारियों से कहकर पानी की टंकी की सफाई हर सप्ताह करवाएंगे।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अभय श्रीवास्तव
कक्षा-दसवीं ‘ब’
प्यारे बच्चों, इस लेख में आपको हमने विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखना सिखाया है। आशा है कि यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। आप हमें अपनी आय कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
COMMENTS