सेवा में,
प्रधानाचार्य,
केन्द्रीय विद्यालय,
आगरा।
प्रधानाचार्य,
केन्द्रीय विद्यालय,
आगरा।
विषय - नए कंप्यूटर के अध्यापक की व्यवस्था हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय¸
सविनय निवेदन यह है कि
मैं कक्षा दसवीं ‘क’ का छात्र हूँ। चूंकि पिछले पंद्रह दिनों से हमारे कंप्यूटर
के अध्यापक क्लास में नहीं आ रहे हैं इसलिए हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही। कल मुझे
मेरी कक्षा-अध्यापक ने बताया था कि हमारे कंप्यूटर के अध्यापक ने स्कूल छोड़ दिया
है। वे कहीं अन्यत्र विद्यालय में चले गये हैं।
आपसे मेरी विनम्र प्रार्थना है कि यदि आप नए कंप्यूटर अध्यापक की व्यवस्था करेंगे तो आपकी बहुत कृपा होगी और हमारी पढ़ाई फिर से नियमित रूप से हो सकेगी।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य¸
आपसे मेरी विनम्र प्रार्थना है कि यदि आप नए कंप्यूटर अध्यापक की व्यवस्था करेंगे तो आपकी बहुत कृपा होगी और हमारी पढ़ाई फिर से नियमित रूप से हो सकेगी।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य¸
श्रवण कुमार
कक्षा-10 ‘ग’।
दिनांक.....
0 comments: