विद्यालय में बिजली संकट की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए- सविनय निवेदन यह है कि मैं इस पत्र के माध्यम से विद्यालय मे
विद्यालय में बिजली संकट की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
विद्यालय में बिजली की समस्या की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा मे
प्राधानाचार्य
दिनांक -
विषय- बिजली संकट की समस्या हेतु प्रधानाचार्य को पत्र।
माननीय महोदय ,
मैं संदीप चौहान आपके विद्यालय की कक्षा 8 'ब' का छात्र हूं। हमारे विद्यालय मे आजकल बिजली न के बराबर आती है जिसके कारण बच्चो का गर्मी से बुरा हाल हो गया है पंखे न चलने के कारण बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग पा रहा यदि इसी प्रकार विद्यालय में बिजली की समस्या बरकरार रही तो इसका असर आगामी परीक्षा में बच्चों के रिजल्ट पर भी पड़ सकता है
आशा करता हूं की आप मेरा निवेदन स्वीकार करेंगे। और हमें इस तपती गर्मी में बिजली की समस्या से निजात दिलाएंगे।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
संदीप चौहान
स्कूल में बिजली की समस्या के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
बाल भवन विद्यालय
साकेत नगर- कोलकाता
विषय - विद्यालय में बिजली की समस्या के निराकरण हेतु
प्रिय प्राचार्य जी ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं इस पत्र के माध्यम से विद्यालय में बिजली की समस्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। पिछले कुछ समय से हमारे विद्यालय में बिजली या तो नहीं आती है और अगर आती भी है तो वोल्टेज बहुत कम आता है। जिस कारन पंखे बहुत धीरे चलते हैं और एयर कंडीशनिंग भी ढंग से काम नहीं करती। जिससे पढाई में ध्यान केन्द्रित करना असंभव सा हो गया है।
इसके अलावा, बिजली के उतार-चढ़ाव के कारण कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। पिछले दो दिनों से बिजली न आने के कारण पानी की टंकी भी समय से नहीं भर पा रही है। जिससे छात्रों को पेयजल भी उपलब्ध नहीं हो प् रहा है।
अतः आपसे मेरा नम्र निवेदन है कि आप जल्द से जल्द बिजली की इस समस्या का निराकरण करें। आपकी इस महान कृपा के लिए हम सभी छात्र आपके सदैव आभारी रहेंगे।
सादर चरणस्पर्श
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नमन चतुर्वेदी
विद्यालय में बिजली संकट की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
क ख ग स्कूल,
दिल्ली,
29 जनवरी 2023
विषय:- विद्यालय में बिजली संकट की समस्या हेतु पत्र।
सविनय निवेदन यह है की मैं नेहा जेटली कक्षा सातवीं "ब" की प्रतिनिधि आपका ध्यान बिजली की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ। गर्मियाँ आरंभ होते ही बच्चे गर्मी से परेशान होने लगे हैं। बिजली न होने से कक्षा में लगे पंखे भी दिखावे मात्र प्रतीत होते हैं, और प्रकाश की भी समस्या है आशा है की इन समस्याओ से समाधान यथा शीघ्र करें ताकि शिक्षा प्रर्किया में बाधा न हो
धन्यवाद,
भवदिया
नेहा जेटली
सातवीं 'ब'
विद्यालय में प्रतिदिन बिजली गुल होने के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को शिकायत पत्र
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,
विकासनगर , लखनऊ - ७५
विषय - विद्यालय में प्रतिदिन बिजली गुल होने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र
महोदय ,
आपसे निवेदन है कि इस पत्र के माध्यम से मै हमारे विद्यालय की बिजली के समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। जैसा कि आपको ज्ञात है कि इन दिनों गर्मियों का मौसम है।.अतः इस भीषण गर्मी में हमारे विद्यालय में रोजाना प्रातः १० बजे से ४ बजे तक प्राय: बिजली गुल हो जाती है, जिससे सभी छात्र पसीने से तर - बतर हो जाते हैं और पढाई की ओर ध्यान केन्द्रित करना मुश्किल हो जाता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि बिजली विभाग को शिकायत की जाय ,साथ ही अन्य बिजली के अन्य वैकल्पिक स्रोत जैसे जनरेटर आदि की व्यवस्था भी की जाय ,जिससे हम सभी छात्र मन लगाकर पढ़ाई कर सकें।
मुझे आशा है कि आप हमारी समस्या का अति शीघ्र निदान करेंगे।
चरणस्पर्श।
आपका आज्ञाकारी छात्र
रजनीश सिंह
कक्षा - 11 'अ '
दिनांकः 02/01/2023
COMMENTS