आपके विद्यालय की कैंटीन में खाद्य सामग्री की घटती गुणवत्ता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए। महोदय, विनम्र नि
आपके विद्यालय की कैंटीन में खाद्य सामग्री की घटती गुणवत्ता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
विद्यालय की कैंटीन में खाद्य सामग्री की घटती गुणवत्ता के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
नीलम ज्योति विद्यालय
लाजपत नगर दिल्ली
विषय - कैंटीन में खाद्य सामग्री की घटती गुणवत्ता के सम्बन्ध में
महोदय,
विनम्र निवेदन यह है कि मैं अजय कुमार आपके विद्यालय की 9 वीं कक्षा का छात्र हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको कैंटीन में खाद्य सामग्री की घटती गुणवत्ता के सम्बन्ध में अवगत बताना चाहता हूँ। शुरू-शुरू में कैंटीन में मिलने वाला भोजन घर के भोजन के सामान ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता था। परन्तु आजकल कैंटीन के भोजन की गुणवत्ता का स्तर गिर गया है। अब तो वहां भोजन के नाम पर जंक फ़ूड ही मिलता है। कभी-कभी तो बासी समोसे और ब्रेड पकौड़े ताजा के नाम पर बेच दिए जाते हैं। जिसका प्रतिकूल प्रभाव छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ा है। कई छात्र को ये वस्तुएं खाकर बीमार पड़ गए हैं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि स्वयं निरिक्षण कर कैंटीन में दिए जा रहे भोजन को जांचे और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयत्न करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मोहित द्विवेदी
कक्षा 9 'अ'
अनुक्रमांक - 25
दिनांक- 15/02/2023
विद्यालय की कैंटीन में भोजन की घटती गुणवत्ता के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
आदर्श टैगोर विद्यालय
लाजपत नगर दिल्ली
विषय - कैंटीन में परोसे जाने वाले भोजन की घटती गुणवत्ता के सम्बन्ध में
महोदय,
मैं स्कूल कैंटीन में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के विषय में आपको अवगत कराना चाहता हूँ। मैं पिछले तीन साल से इस स्कूल का छात्र हूं इस दौरान मैंने कैंटीन में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में भारी गिरावट देखी है।
कैंटीन में परोसा जाने वाला खाना अक्सर बासी और बेस्वाद होता है। पौष्टिक भोजन के नाम पर कैंटीन में जंक फूड, समोसा और पकौड़े ही परोसे जाते हैं
कैंटीन स्टाफ का व्यवहार छात्रों के प्रति बहुत खराब है। जब छात्र भोजन की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करते हैं तो वे अभद्र व्यवहार करते हैं।
मैं समझता हूं कि कैंटीन स्कूल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे छात्रों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना चाहिए। मेरा आपसे आग्रह है कि कैंटीन में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल कार्रवाई करें।
मैं आपकी इस कृपा के लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा।
अंकित गुप्ता
कक्षा 9 'अ'
अनुक्रमांक - 25
दिनांक- 15/02/2023
COMMENTS