परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन मांगते हुए अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए: प्रिय अग्रज / बड़े भाई, मैं आपको यह पत्र अपनी आगामी परीक्
परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन मांगते हुए अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए।
34/125, मॉडल टाउन,
आजमगढ़ (उ.प्र.)।
दिनांक: 12/08/20XX
प्रिय अग्रज / बड़े भाई,
चरणस्पर्श!
आशा है तुम स्वस्थ और खुश होगे।
मैं आपको यह पत्र अपनी आगामी परीक्षाओं के बारे में मार्गदर्शन मांगने के लिए लिख रहा हूं। जैसा कि आप जानते हो, मेरी परीक्षाएं अगले महीने शुरू होने वाली हैं और मैं थोड़ा घबराहट महसूस कर रहा हूं।
आपका हमेशा से ही पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन रहा है। आपकी सफलता से मुझे प्रेरणा मिलती है। इसलिए मैं आपकी सलाह चाहता हूं कि मैं अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक कैसे प्राप्त कर सकता हूं।
कृपया मुझे कुछ सुझाव दें कि मैं अपनी तैयारी को कैसे बेहतर बना सकता हूं। मुझे यह भी बताएं कि मैं परीक्षा के दौरान तनाव को कैसे कम कर सकता हूं।
तुम्हारी सलाह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि तुम मुझे सही मार्गदर्शन दोगे।
तुम्हारा प्यारा भाई/बहन,
(आपका नाम)
परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए मार्गदर्शन मांगने हेतु अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए।
25/125, प्रेम कॉलोनी,
मथुरा (उ.प्र.)।
दिनांक: 12/08/20XX
विषय: परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन
प्रिय अग्रज / बड़े भाई का नाम,
आशा है तुम स्वस्थ और खुश होगे। तुम्हें ये पत्र लिखने का कारण मेरी आगामी दसवीं की बोर्ड परीक्षा है, जो अगले महीने में होने वाली है। जैसा कि तुम जानते हो, ये मेरे लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, और मैं इसमें अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता हूँ।
चूंकि आप हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहे हो। इसीलिए, मैंने सोचा क्यों न आगामी परीक्षा के लिए आपसे मार्गदर्शन लिया जाए। मैं जानना चाहता हूँ कि आप दसवीं की परीक्षा के लिए कैसे तैयारी करते थे? आप कौन सी अध्ययन तकनीकें इस्तेमाल करते थे? आप किस तरह का टाइम टेबल बनाते थे? अगर तुम्हारे पास कोई पुरानी अध्ययन सामग्री या नोट्स हों, तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी मदद होगी।
मुझे विश्वास है कि आपकी दी गयी सलाह से मुझे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में बहुत मदद मिलेगी।
तुम्हारा प्यारा भाई/बहन,
(आपका नाम)
संबंधित पत्र:
परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन मांगते हुए अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए।
आपका छोटा भाई परीक्षा में असफल हो गया है उसे सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए।
अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए जो अपना समय बर्बाद कर रहा है और अपने अध्ययन के प्रति सचेत नहीं है
अपने छोटे भाई को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित सलाह देते हुए पत्र लिखिए
अपनी छोटी बहन या छोटे भाई को मोबाइल फोन का दुरुपयोग न करने हेतु पत्र लिखिए
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपने छोटे भाई को बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
COMMENTS