बुखार के कारण स्कूल से छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए- सविनय निवेदन है कि कल रात्रि से मैं तीव्र बुखार से पीड़ित हूँ। आज सुबह डॉक्टर की जांच के बाद प
बुखार के कारण स्कूल से छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए
बुखार के कारण स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
सरस्वती मंदिर - गाजियाबाद
विषय- बुखार के कारण स्कूल से छुट्टी लेने के सम्बन्ध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै दीपक कुमार, आपके विद्यालय की कक्षा 10 का छात्र हूँ। कल रात्रि से मैं तीव्र बुखार से पीड़ित हूँ। आज सुबह डॉक्टर की जांच के बाद पता चला कि मुझे वायरल बुखार है। डॉक्टर ने मुझे 4 दिन घर पर विश्राम करने का सुझाव दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि यदि मैं विद्यालय जाता हूँ तो बाकि विद्यार्थियों को भी बुखार से संक्रमित होने का खतरा है।
अतः मेरी आपसे विनती है कि मेरा यह प्रार्थना पत्र स्वीकार करें और मुझे दिनांक 14/02/2023 से 19/02/2023 तक छुट्टी देने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी छात्र
दीपक कुमार
कक्षा 10 'ब'
बुखार के कारण स्कूल में अनुपस्थित रहने के लिए पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न पब्लिक स्कूल
दिनांक - 21/02/20XX
विषय- बुखार के कारण स्कूल में अनुपस्थित रहने हेतु
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अनुज पांडे है और मैं कक्षा 7 'ब' का छात्र हूँ। मुझे तेज बुखार है इसीलिए मैं अगले 3 दिनों तक ( दिनांक से दिनांक ) विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा। कृपा करके मेरी विनती स्वीकार करें और मुझे छुट्टी प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
अनुज पांडे
कक्षा 7 'ब'
अनुक्रमांक - 15
बुखार के कारण विद्यालय से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
प्रधानाचार्य जी,
राजकीय विद्यालय
विषय- बुखार के कारण विद्यालय से छुट्टी हेतु पत्र
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम - प्रन्जुल द्विवेदी
कक्षा - 9 'क'
दिनांक - 19 /02/2023
COMMENTS