अपने मित्र से अपने गलत व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र लिखिए: प्रिय मित्र, मैं तुम्हें यह पत्र अपनी गलती के लिए क्षमा मांगने के लिए लिख रहा हूं।
अपने मित्र से अपने गलत व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र लिखिए
16-बी, राजाजपुरम
लखनऊ
विषय: क्षमा याचना
प्रिय मित्र,
मैं तुम्हें यह पत्र अपनी गलती के लिए क्षमा मांगने के लिए लिख रहा हूं। मुझे पता है कि मैंने तुम्हारे साथ गलत व्यवहार किया और मुझे इसके लिए बहुत पछतावा हो रहा है।
मैं जानता हूं कि मेरे शब्दों और कार्यों ने तुम्हें आहत किया होगा। मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहता था। मैं उस समय बहुत गुस्से में था और मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कह रहा हूं या कर रहा हूं।
मैं तुम्हारी दोस्ती की बहुत कद्र करता हूं और मैं नहीं चाहता कि हमारे बीच कोई गलतफहमी हो। मैं तुम्हारे साथ फिर से वैसा ही रिश्ता बनाना चाहता हूं जैसा पहले था।
मैं तुम्हसे क्षमा चाहता हूं और मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं कि मैं भविष्य में कभी भी तुम्हारे साथ ऐसा व्यवहार नहीं करूंगा।
तुम्हारा सच्चा दोस्त,
अ.ब.स.
अपने दोस्त से अपने अशोभनीय व्यवहार के लिए माफ़ी मांगते हुए पत्र लिखिए
11/116 कृष्णा नगर,
बाराबंकी।
विषय: क्षमा याचना
प्रिय मित्र
मैं तुम्हें यह पत्र अपनी गलती के लिए क्षमा मांगने के लिए लिख रहा हूं। मुझे पता है कि मैंने तुम्हारे साथ गलत व्यवहार किया और मुझे इसके लिए बहुत पछतावा हो रहा है।
मुझे पता है कि गणित तुम्हारे लिए एक कठिन विषय है, और जब तुम्हारी परीक्षा में कम अंक आए तो मुझे तुम्हारा मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था। मुझे तुम्हारी मदद करनी चाहिए थी।
मैं जानता हूं कि मेरे शब्दों ने तुम्हें आहत किया होगा। मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहता था। मैं उस समय बहुत अहंकारी था और मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कह रहा हूं या कर रहा हूं।
मैं तुम्हारी दोस्ती की बहुत कद्र करता हूं और मैं नहीं चाहता कि हमारे बीच कोई गलतफहमी हो। मैं तुम्हारे साथ फिर से वैसा ही रिश्ता बनाना चाहता हूं जैसा पहले था।
मैं तुम्हसे क्षमा चाहता हूं और मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं कि मैं भविष्य में कभी भी तुम्हारे साथ ऐसा व्यवहार नहीं करूंगा।
मैं जानता हूं कि मैं तुम्हारी क्षमा के योग्य नहीं हूं, लेकिन मैं तुम्हें वादा करता हूं कि मैं तुम्हारा एक अच्छा दोस्त बनने की पूरी कोशिश करूंगा।
तुम्हारा सच्चा दोस्त,
अ.ब.स.
अपने मित्र से अनजाने में हुए अपमान के लिए क्षमा याचना पत्र लिखिए
प्रिय मित्र,
मुझे यह पत्र लिखना वाकई मुश्किल हो रहा है। तुम्हारे साथ मेरा व्यवहार वाकई निराशाजनक था, और और मुझे इसके लिए बहुत पछतावा हो रहा है।
मुझे ये जानते हुए भी कि गणित तुम्हारे लिए मुश्किल विषय है, तुम्हारी परीक्षा के कम अंकों पर तुम्हारा मजाक उड़ाना, गलत था। एक सच्चे दोस्त के नाते, मुझे तुम्हारा साथ देना चाहिए था, हौसला बढ़ाना चाहिए था, न कि तुम्हें और निराश करना चाहिए था।
अपने व्यवहार के लिए मुझे सचमुच शर्म आ रही है। ये तुम्हारी कमजोरी नहीं, बल्कि मेरी कमी थी। मैं उस समय इतना अहंकारी था कि ये भूल गया कि दोस्ती का असली मतलब क्या होता है।
तुम्हारी दोस्ती मेरे लिए बहुत मायने रखती है। ये रिश्ता मजाक और तानों से नहीं, बल्कि सहारे और मदद से मजबूत होता है। मैं चाहता हूं कि हमारी दोस्ती पहले जैसी मजबूत और हंसी-खुशी से भरी रहे।
इसलिए, मैं तुम्हें दिल से माफी मांगता हूं। मुझे पता है कि माफी मांगने भर से सब कुछ ठीक नहीं हो जाएगा, लेकिन मैं ये वादा करना चाहता हूं कि भविष्य में मैं ऐसा दुबारा कभी नहीं करूंगा।
इतना ही नहीं, मैं तुम्हारी गणित में मदद के लिए भी हमेशा तैयार हूं। अगर तुम चाहो तो साथ में अभ्यास कर सकते हैं, या फिर मैं तुम्हें समझाने की कोशिश कर सकता हूं।
तुम्हारी क्षमा पाने के लिए भले ही मैं योग्य न रहूं, लेकिन मैं एक अच्छा दोस्त बनने की पूरी कोशिश करूंगा।
तुम्हारा मित्र,
अ.ब.स.
संबंधित पत्र:
- अपने पैतृक गांव की यात्रा के बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए
- तुम गाँव में एक मेला देखकर आए हो उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखो
- अपने जिले की प्रमुख बातें बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने प्रिय मित्र को उसके जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश लिखिए।
- अपने मित्र को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
- किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- किसी एक शैक्षणिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए
- होली की छुट्टियों में आपने की हुई यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएँ।
- अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजिए कि आड़े वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था
COMMENTS