आदमी का बच्चा कहानी की कथावस्तु- साम्यवाद से प्रभावित कहानीकार यशपाल की कहानी 'आदमी का बच्चा' वर्ग भेद का चित्रण कराने वाली सशक्त कहानी है। कहानी की क
आदमी का बच्चा कहानी की कथावस्तु - Aadmi ka Bachcha Kahani ki Kathavastu
आदमी का बच्चा कहानी की कथावस्तु- साम्यवाद से प्रभावित कहानीकार यशपाल की कहानी 'आदमी का बच्चा' वर्ग भेद का चित्रण कराने वाली सशक्त कहानी है। कहानी की कथावस्तु संक्षिप्त, रोचक व प्रभावोत्पादक है। लेखक ने एक रोचक प्रसंग द्वारा दो वर्गों (उच्च व निम्न ) की विचारधारा और जीवन जीने की परम्परा का चित्रण सफलतापूर्वक किया है। कहानी में आभिजात्य वातावरण में पल रहे बच्चे के बाल-सुलभ हृदय का चित्रण किया गया है। चीफ इंजीनियर बग्गा साहब की एक ही सन्तान है डौली, जो दिन भर स्कूल में रहती है और शाम को आया बन्दी के साथ समय व्यतीत करती है। माँ-बाप दिन भर व्यस्त रहते हैं और शाम की चाय के समय डौली सजी संवरी पाँच-सात मिनट के लिए माँ-बाप से बतियाती है। पाँच साल की डौली के लिए बग्गा साहब कोई भाई-बहन नहीं चाहते और शिक्षाक्रम पूरा करवा कर उसे विलायत भेजना चाहते हैं। माली की कोठरी से छोटे बच्चे के रोने की आवाज़ सुन कर डौली जाना चाहती है लेकिन माँ की डाँट फटकार से अटक जाती है पर माँ से जिज्ञासा प्रकट करती है। “मामा, हमको माली का बच्चा ले दो, हम उसे प्यार करेंगे।" इधर बग्गा साहब के घर में विचित्र नस्ल की कुतिया थी, उसने पिल्ले दिए और डौली पिल्लों से खेलने लगी। साहब ने पिल्लों को मेहतर से कह गरम पानी में गोता देकर मरवा दिया। डौली को स्कूल से वापिस आने पर पता चला कि भूखा चेऊँ- चेऊँ करते पिल्ले को मरवा दिया गया तो दुःखी हुई। इस घटना के दो दिन बाद माली के छोटे बच्चे के रोने की आवाज आई तो बन्दी ने डौली की उपस्थिति में मेमसाहब से कहा वह भूख के कारण रो रहा है तो प्रतिक्रिया में डौली बोल उठी- 'मामा, माली के बच्चे को मेहतर से गरम पानी में डुबवा दो तो फिर नहीं रोयेगा। डौली को समझाया जाता है कि आदमी के बच्चे को ऐसे नहीं मारा जाता। डौली का बालसुलभ मन इस तर्क को समझ ही नहीं पाता कि कुतिया के पिल्ले और आदमी के बच्चे में क्या अन्तर है। लेखक ने भारतीय सामज में व्याप्त वर्ग भेद और अभिजात्य संस्कृति, सोच और व्यवहार पर व्यंग्य किया है। कहानी की कथावस्तु डौली की सोच द्वारा एक प्रश्नचिन्ह अंकित कर जाती है। कथावस्तु मौलिक है और व्यावहारिक सोच देती है।
COMMENTS