हार की जीत कहानी का उद्देश्य - Haar Ki Jeet Kahani Ka Uddeshya
हार की जीत कहानी का उद्देश्य : हार की जीत कहानी में लेखक सुदर्शन का उद्देश्य यह बताना है कि इस संसार में जहाँ कुरीतियाँ, डाका, चोरी-चकारी से मनुष्य कुख्याति प्राप्त करता है, आतंक फैलाता है, वहीं सज्जन के व्यवहार से शर्मिंदा हो कर उसमें हृदय परिवर्तन की संभावना भी हो सकती है। हम किसी से हार कर भी जीत हासिल कर सकते हैं। बलपूर्वक किसी से जीत नहीं सकते। वह भी एक प्रकार की हार है।