Few Lines on James Watt in Hindi : इस निबंध में हम जेम्स वाट पर 10 लाइन का निबंध Class 1, 2, 3 और 4 के लिए लिख रहे हैं जिसको पढ़कर आप 10 Lines about James Watt in Hindi आसानी से लिख पाएंगे। जेम्स वाट का जन्म 19 जनवरी 1736 को ग्रीनोक स्कॉटलैंड में हुआ था।
10 Lines on James Watt in Hindi
- जेम्स वाट का जन्म 19 जनवरी 1736 को ग्रीनोक स्कॉटलैंड में हुआ था।
- जेम्स वाट एक प्रसिद्ध स्कॉटिश इंजीनियर और आविष्कारक थे
- जेम्स वाट ने भाप के इंजन की कार्यप्रणाली में बहुत सुधार किया।
- जेम्स वाट के पिता का नाम जेम्स वाट और माता का नाम एग्नेस मुइरहेड था।
- जेम्स वाट के पिता एक समुद्री जहाज के मालिक और ठेकेदार थे।
- जब जेम्स वाट 18 वर्ष के थे तो उनकी माँ का देहांत हो गया था।
- 1764 में जब जेम्स ने मार्गरेट मिलर नामक महिला से शादी कर ली
- पहली पत्नी की मृत्यु के बाद 1777 में जेम्स ने एन्न मैकग्रेओर से दूसरी शादी की।
- जेम्स वाट के मार्गरेट, जेम्स, ग्रेगरी, जेनेट नामक चार बच्चे थे।
- जेम्स वाट की 83 वर्ष की उम्र में 25 अगस्त 1819 को मृत्यु हो गयी।