10 Lines on Pandit Ravi Shankar in Hindi
- रवि शंकर का जन्म 7 अप्रैल, 1920 को बनारस में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
- पंडित रविशंकर इस सदी के सबसे महान् संगीतज्ञों में गिने जाते थे।
- पंडित रविशंकर का विवाह भी उस्ताद अल्लाऊद्दीन खाँ की बेटी अन्नपूर्णा से हुआ।
- बाद में पंडित रविशंकर ने सुकन्या राजन नाम की महिला से शादी की।
- पंडित रविशंकर के शुभेन्द्र शंकर, नोराह जोन्स और अनुष्का शंकर नामक तीन बच्चे थे।
- पंडित रविशंकर ने 1938 से 1944 तक सितार का अध्ययन किया।
- पंडित रवि शंकर ने पश्चिम में भारतीय शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाया।
- 1949-56 तक पंडित रविशंकर ने ऑल इंडिया रेडियो में बतौर संगीत निर्देशक काम किया।
- पंडित रविशंकर को 1999 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
- रवि शंकर को कला के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन् 2009 में पद्म भूषण प्रदान किया गया था।
- पंडित रविशंकर को तीन बार ग्रैमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
- 11 दिसंबर, 2012 को पंडित रविशंकर का 92 वर्ष की आयु में सैन डिएगो में निधन हो गया था।