10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi - गणेश चतुर्थी पर 10 लाइन
Hello Student, In this post We have provided 10 lines about Ganesh Chaturthi in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about Ganesh Chaturthi, can read a detailed essay about 10 Lines Essay Ganesh Chaturthi in Hindi. This essay is very simple.
Ganesh Chaturthi (गणेश चतुर्थी)
1) गणेश चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है।
2) गणेश चतुर्थी में 10 दिनों तक गणेश जी की पूजा की जाती है।
3) गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।
4) गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है।
5) गणेश चतुर्थी भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन मनाया जाता है।
6) इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 के दिन बुधवार को मनायी जाएगी।
7) गणेश चतुर्थी के दिन माता पार्वती के पुत्र गणेश का जन्म हुआ था।
8) गणेश चतुर्थी के दिन ही गणपति जी ने महाभारत को लिपिबद्ध करना शुरू किया था।
9) गणेश चतुर्थी के लिए सोने, तांबे अथवा मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा बनाई जाती है।
10) गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की झांकी सजाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है।
11) गणेश चतुर्थी के दिनों में गणेश जी की पूजा के लिए लड्डू बनाये जाते है।
12) महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का भव्य और विशेष आयोजन होता है।
13) 11वें दिन गणेश जी की मूर्ति के विसर्जन के साथ गणेश चतुर्थी का समापन हो जाता है।
Related Essays :
- ओणम पर 10 वाक्य (10 LINES ON ONAM IN HINDI)
- शिक्षक दिवस पर 10 लाइन निबंध। 10 lines about Teachers day in Hindi