यात्रा में जाते समय की तैयारी का वर्णन अपने शब्दों में लिखिए। यात्रा करना हम सभी को पसंद होता है। मै प्रतिवर्ष अपने मित्रों के साथ किसी नए स्थान की या
यात्रा में जाते समय की तैयारी का वर्णन अपने शब्दों में लिखिए।
यात्रा में जाते समय की तैयारी का वर्णन : यात्रा करना हम सभी को पसंद होता है। मै प्रतिवर्ष अपने मित्रों के साथ किसी नए स्थान की यात्रा पर जरूर जाता हूँ। परन्तु यात्रा पर निकलने से पहले पूरी तयारी करना आवश्यक होता है। यदि तयारी में कुछ कमी हो जाये तो यात्रा का आनंद कम हो जाता है।
इस वर्ष मैंने अपने मित्रों के साथ हिमाचल की यात्रा करने का निश्चय किया। मैं यात्रा के एक हफ्ते पहले से ही जाने की तैयारी करने लगा। ये मेरी किसी पर्वतीय स्थान की पहली यात्रा थी अतः मैं तैयारी में कोई कमी नहीं चाहता था। ट्रेन की टिकट पहले से ही बुक थी इसलिए हमें उसकी चिंता नहीं थी। मैं जानता था की हिमाचल पहुंचते ही हमारी सबसे पहली जरुरत होगी विश्राम करने के लिए एक होटल। अतः मैंने स्टेशन के पास ही होटल बुक किया।
चूँकि हिमाचल एक ठंडा स्थान है इसलिए सबसे पहले मैंने अपने सूटकेस में गर्म कपड़े रख लिए। इसके अतिरिक्त मैंने एक क्रेडिट कार्ड, अपना पहचान पत्र और टिकट की रसीद अपने पर्स में रख लीं। साथ ही मैंने कुछ जरुरी दवाएं भी रख लीं क्योंकि आनंद के आवेग में कभी कभी तैयारी में यदि कुछ कमी हो जाय तो यात्रा का मज़ा किरकिरा हो जाता है। अब बारी थी खाने की, अपने पूर्व अनुभवों से मैं आपको बता सकता हूँ कि कभी भी यात्रा के दौरान रेलवे से कुछ न खाएं। इसलिए मैंने ट्रेन में अपने साथ घर का बना कुछ खाना ले जाना बेहतर समझा। आगे के सफर के लिए मैंने कुछ मेवों और बिस्कुट के पैकेट खरीद लिए।
तो ऐसी थी मेरी यात्रा की तयारी। एक चीज जो मैं रखना भूल गया वो थी कैमरा, लेकिन उसकी कमी मोबाइल ने पूरी कर दी।
यात्रा की तैयारी में किन बातों का ध्यान रखें:
- आपका यात्रा टिकट साथ जरूर रखें
- यात्रा ख़र्च (अनुमानित)
- उपयोग हेतु कपड़े ले जाएँ।
- जरूरी दवाइयाँ साथ में रखें जैसे सर्दी , बुखार, सिरदर्द आदि।
- दैनिक उपयोग की चीज़ें जैसे ब्रश, साबुन, कंघी, ऐनक इत्यादि
- यदि आवश्यक हो तो टीकाकरण का प्रमाण साथ रखें ।
- एक अंतरराष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड, एक यात्रा कार्ड और नकद साथ रखें ।
- अपने यात्रा के दस्तावेजों की प्रतियां बनाकर साथ रखें।
- एक छोटा बैग जिसमें आप आवश्यक समान रखें बार बार सूटकेस खोलने की ज़रूरत नहीं पड़े.
- एक क़लम और संस्मरण लिखने के लिए डायरी
- आपका मोबाइल एवं चार्जर
- पानी की एक बोतल
COMMENTS