हलवाई और ग्राहक के बीच संवाद लिखिये : In This article, We are providing हलवाई और ग्राहक के बीच संवाद लेखन and Halwai aur Grahak ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
हलवाई और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
हलवाई : हेलो सर, हमारे स्वीटहाउस में आपका स्वागत है.
ग्राहक : नमस्कार
हलवाई : आपको कौन सी मिठाई पसंद है. हमारी सभी मिठाइयाँ बहुत स्वादिष्ट होती हैं और यह शुद्ध गाय के दूध की होती है।
ग्राहक : यह तो बहुत अच्छी बात है।
हलवाई : आप कौन सी मिठाई खरीदना चाहेंगे?
ग्राहक : मुझे 1 किलो गुलाब जामुन और ढाई किलो लड्डू खरीदना है।
हलवाई : मानना पड़ेगा कि आपकी पसंद की मिठाइयाँ अच्छी हैं।
ग्राहक : जी धन्यवाद।
हलवाई : सर, यहीं आपका बिल है।
ग्राहक : बिल कितने का है ?
हलवाई : भाई साहब मात्र 1450 रुपये।
ग्राहक : ठीक है, इसे ले लो।
हलवाई : धन्यवाद श्रीमान।
Halwai aur Grahak ke Beech Samvad Lekhan
हलवाई : क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ सर! ?
ग्राहक : हां प्लीज, मुझे मिठाई चाहिए
हलवाई : सर आपको किस तरह की मिठाई चाहिए..?
ग्राहक : मुझे कुछ लड्डू चाहिए
हलवाई : सर आपको कौन सा लड्डू चाहिए..? हमारे पास मोतीचूर के लड्डू, बूंदी के लड्डू और और बेसन के लड्डू हैं।
ग्राहक : मुझे मोतीचूर के लड्डू चाहिए..
हलवाई : ठीक है सर, आप कितना लेना चाहेंगे?
ग्राहक : मुझे 2 किलो लड्डू चाहिए, प्रति किलो कीमत क्या है?
हलवाई : इसकी 199 प्रति किलो सर।
ग्राहक : कृपया इसे मेरे लिए पैक करें ..
हलवाई : ये रही आपकी मिठाई सर। हमारी दुकान पर दोबारा भी आइयेगा।
ग्राहक : जरूर आऊंगा..
0 comments: