In this article, we are providing 10 lines about Varanasi in Hindi. In this few / some lines on Varanasi, you will get a few sentences about Varanasi in Hindi. A short essay on Moblie Phone. हिंदी में वाराणसी पर 10 वाक्य।
10 Lines on Varanasi in Hindi वाराणसी पर हिंदी में 10 वाक्य
- वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है।
- वाराणसी को "बनारस" तथा "काशी" भी कहा जाता हैं।
- इसे संसार के प्राचीन बसे शहरों में से एक माना जाता है।
- माना जाता है की काशी की स्थापना भगवान् शिव ने की थी।
- वाराणसी का उल्लेख रामायण, वेद तथा पुराणों में भी मिलता है।
- यह शहर उत्तर भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा है।
- इसे मंदिरों का शहर', 'भारत की धार्मिक राजधानी' माना जाता है।
- लगभग हर एक चौराहे पर एक मंदिर होना बनारस को विशेष बनाता है ।
- वाराणसी अपनी गलियों ओर घाटों के लिए भी प्रसिद्ध है।
- शाम के वक्त होनी वाली वाराणसी की गंगा आरती विश्व विख्यात है।
- बनारसी रेशम विश्व भर में अपनी महीनता एवं मुलायमपन के लिये प्रसिद्ध है।
- विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये बिना कशी की यात्रा अधूरा मानी जाती है।
- वाराणसी भारत के मुख्य बड़े शहरों से वायु, सड़क एवं रेलमार्ग द्वारा जुड़ा है।