10 Lines on Kanpur City in Hindi : इस लेख में कानपुर पर 10 वाक्य का निबंध लिखा गया है। इसको पढ़ने के बाद आप 10 Lines about Kanpur City in Hindi आसानी से लिख पाएंगे।
10 Lines on Kanpur City in Hindi
- कानपुर का मूल नाम 'कान्हपुर' था।
- कानपुर नगर गंगा नदी के दक्षिण तट पर बसा हुआ है।
- देश के प्रमुख शहरों से कानपुर सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है।
- कानपुर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है।
- कानपुर को उत्तर भारत का का मेनचेस्टर कहा जाता है।
- कानपुर चमड़ा उद्योग के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
- कानपुर के पड़ोसी जिले फतेहपुर, उन्नाव और कन्नौज हैं।
- ब्लू वर्ल्ड और मोतीझील कानपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल है।
- जे. के. मंदिर और इस्कॉन मंदिर कानपुर के दर्शनीय स्थल है।
- कानपुर में ही ध्रुव ने तप करके ध्रुवतारा बनकर अमरत्व की प्राप्ति की।
0 comments: