परिवार नियोजन पर स्लोगन : इस लेख में जानिये 10 से अधिक परिवार नियोजन पर स्लोगन / परिवार नियोजन पर कोटेशन। In this article, You will get 10 Plus Slogans on Family Planning or Parivar Niyojan for Class 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.
Hindi Slogan on "Family Planning", "परिवार नियोजन पर स्लोगन"
छोटा कुटुंब सुखी कुटुंब, बड़ा कुटुंब दुखी कुटुंब
छोटा परिवार उन्नति का आधार, छोटा परिवार खुशियों का आधार
परिवार नियोजन अपनाएंगे, देश में खुशियां लाएंगे
परिवार नियोजन के अनेक उपाय, आज से अवश्य एक अपनाएं
स्वस्थ परिवार का सरल उपाय, दूसरा बच्चा 3 साल बाद आए
छोटा परिवार अपनाइये, जनसँख्या पर नियंत्रण लगाइये
एक के बाद अभी नहीं, दो के बाद कभी नहीं
जनसँख्या पर रोक लगाए, देश को प्रगति पर लाएं
आबादी को न बढ़ाओ, परिवार नियोजन अपनाओ
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, परिवार नियोजन में सबकी भलाई
- धर्म में मत बटो ये इन्सान, सभी परिवार के लिए हो कम संतान
- जन-जन में फैलाएं एक विचार, छोटा परिवार सुखी परिवार।
- परिवार नियोजन को अपनाओ, घर में खुशहाली लाओ।
- जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ कारगर हथियार, परिवार नियोजन से करें सपने साकार
0 comments: