निजी टेलीफोन का कनेक्शन कटने संबंधी शिकायत पत्र : In This article, We are providing निजी टेलीफोन का कनेक्शन कटने के संबंध में भारत संचार निगम को शिकायत पत्र for Students and teachers.
निजी टेलीफोन का कनेक्शन कटने संबंधी शिकायत पत्र
सिद्धार्थ महेता
159,
सत्याग्रह
छावनी-6
आंबावाड़ी,
अहमदाबाद-380015
दिनांक : 10-08-2016
सेवा में,
कार्यपालक अभियंता,
भारत संचार निगम लिमिटेड
साबेना एपार्टमेन्ट,
मा. जे. ग्रंथालय के सामने,
एलिसब्रिज, अहमदाबाद-380006
कार्यपालक अभियंता,
भारत संचार निगम लिमिटेड
साबेना एपार्टमेन्ट,
मा. जे. ग्रंथालय के सामने,
एलिसब्रिज, अहमदाबाद-380006
विषय : निजी टेलीफोन कनेक्शन कटने के बारे में।
महोदय,
मैं भारत संचार निगम लिमिटेड के टेलीफोन नंबर 26929291 का धारक हूँ। एक सप्ताह पूर्व मेरा कनेक्शन काट दिया गया है। आपके कार्यालय से प्राप्त सूचनानुसार मैंने टेलीफोन बिल की पूरी राशि जमा करा दी है। भुगतान किए गए बिल की फोटो प्रति भी
मैंने संबद्ध कार्यालय में पहुँचा दी है। आपकी जानकारी के लिए इसकी एक फोटो प्रति संलग्न है।
आपसे अनुरोध है कि मेरा टेलिफोन कनेक्शन तत्काल चालू करवाने की
आवश्यक व्यवस्था करें।
भवदीय,
0 comments: