बस सेवा की अनियमितता संबंधी शिकायत पत्र : In This article, We are providing बस सेवा की अनियमितता के संबंध में राज्य परिवहन निगम को शिकायत पत्र for Students and teachers.
बस सेवा की अनियमितता संबंधी शिकायत पत्र
अश्फाक शेख
कैसरबाग,
बस अड्डे के पास,
जिला : लखनऊ
दिनांक : 25/02/2019
सेवा में,
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम,
कैसरबाग
लखनऊ - 226018
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम,
कैसरबाग
लखनऊ - 226018
विषय : बस सेवा की अनियमितता
महोदय,
मैं कैसरबाग लखनऊ का निवासी हूँ। लखनऊ स्थित अपने कार्यालय पहुँचने के लिए मैं बावला बस अड्डे से प्रातः 9:30 बजे छूटने वाली बस का उपयोग करता हूँ। किन्तु पिछले कुछ दिनों से वह बस अनियमित है। अतः मैं अपने कार्यालय में ठीक समय पर नहीं पहुँच पाता हूँ। मेरी तरह अन्य दैनिक-यात्रियों को भी अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है।
मेरा आपसे अनुरोध है कि उपर्युक्त बस-सेवा नियमित रूप से निर्धारित समयानुसार बस अड्डे से रवाना हो, इसके लिए सब डिपो प्रबंधक को आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें।
भवदीय
हस्ताक्षर (अश्फाक शेख)
0 comments: