कक्षा में लाइट की उचित व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए- सविनय निवेदन है कि हमारी कक्षा में उचित रोशनी की व्यवस्था की जाए। वर्तमान म
कक्षा में लाइट की उचित व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
कक्षा-कक्ष में रोशनी की व्यवस्था हेतु विद्यालय के मुख्याध्यापक को प्रार्थना-पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल,
लुधियाना
विषय: कक्षा में रोशनी की उचित व्यवस्था हेतु प्रार्थना-पत्र ।
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
सविनय निवेदन है कि मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे यह अनुरोध करना चाहता हूं कि हमारी कक्षा में उचित रोशनी की व्यवस्था की जाए। आपको तो ज्ञात ही है कि हमारी कक्षा में सिर्फ एक ही खिड़की और दरवाज़ा है जिससे पर्याप्त रोशनी कक्षा में नहीं पहुँच पाती।
वर्तमान में कक्षा में रोशनी के लिए सिर्फ एक बल्ब लगा है जो कि अपर्याप्त है। उचित रोशनी की कमी से हमारी आंखों पर जोर पड़ता है और हमारे लिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है।
अतः मेरा निवेदन है कि आप यथाशीघ्र कक्षा में उचित प्रकाश की व्यवस्था करें। इससे हमें पढ़ाई करने में मदद मिलेगी और हमारी आँखों पर तनाव भी कम होगा।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी इस समस्या का अवश्य निदान करेंगे।
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
प्रतीक भंडारी
कक्षा नवम 'ब'
कक्षा में लाइट की उचित व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल,
लुधियाना
विषय: कक्षा में लाइट की उचित व्यवस्था हेतु प्रार्थना-पत्र ।
श्रीमान जी,
निवेदन यह है कि मैं विद्यालय की दसवीं 'बी' कक्षा का छात्र हूं। हमारे कक्षा-कक्ष में एक ही दरवाजा और खिड़की है इसलिए कक्षा-कक्ष में समुचित लाइट नहीं आ पाती। कक्षा की पिछली बेंचों पर तो अंधेरा ही छाया रहता है । कक्षा-कक्ष में केवल एक ही ट्यूब-लाइट लगी थी, वह भी खराब हो गयी। हमने अपने कक्षा अध्यापक से भी कई बार प्रार्थना की है, किन्तु अभी तक लाइट की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हुई है।
अतः आप से प्रार्थना है कि आप शीघ्र-अति-शीघ्र कक्षा-कक्ष में लाइट की व्यवस्था करवाने की कृपा करें ताकि विधार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न पड़े ।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विजय कुमार
कक्षा: दसवीं ‘बी’
अनुक्रमांक : 18
COMMENTS