मेरे नाना जी पर निबंध: मेरे नाना जी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मुझे नाना जी के घर जाना बहुत अच्छा लगता है। वे मुझे बहुत प्यार करते हैं और मैं भी उनसे
मेरे नाना जी पर निबंध (Mere Nana ji Par Nibandh for Class 1, 2, 3 and 4)
मेरे नाना जी पर निबंध: मेरे नाना जी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मुझे नाना जी के घर जाना बहुत अच्छा लगता है। वे मुझे बहुत प्यार करते हैं और मैं भी उनसे बहुत प्यार करता हूँ। मैं गर्मी की छुट्टियाँ नाना जी के यहाँ बिताना पसंद करता हूँ। नाना जी मेरे लिए खिलौने और मिठाइयाँ लाते हैं। मेरे नाना जी के बाल सफ़ेद हो चुके हैं और उनकी दाढ़ी भी सफ़ेद है। वे मुझे हमेशा कुछ नया सिखाते रहते हैं।
नाना जी बहुत अनुशासन प्रिय हैं पर वे मुझे कुछ नहीं बोलते। नाना जी बहुत अनुशासन प्रिय हैं। वे हमेशा समय पर उठते हैं और सुबह-सुबह योग करते हैं। वे कहते हैं कि योग करने से सेहत अच्छी रहती है। नाना जी बहुत साफ-सुथरे हैं। वे हमेशा अपने कपड़े इस्त्री करके पहनते हैं।
घर में सभी नाना जी का कहना मानते हैं। नाना जी पहले एक स्कूल में प्रधानाचार्य थे। वे बच्चों को बहुत प्यार करते थे। वे हमेशा कहते हैं कि मुझे पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए। नाना जी मुझे रोज़ रात को कहानियां सुनाते हैं। वे मुझे बहुत सी नई-नई बातें सिखाते हैं।
नाना जी के साथ मैंने बहुत सारी यादगार पल बिताए हैं। मुझे याद है एक बार मैं नाना जी के साथ बगीचे में खेल रहा था। अचानक मेरा पैर फिसल गया और मैं गिर गया। मैं रोने लगा। नाना जी दौड़े हुए मेरे पास आए और मुझे उठा लिया। उन्होंने मुझे अपनी गोद में लेकर दुलार किया।
एक बार मैंने नाना जी से पूछा कि वे इतने खुश क्यों रहते हैं? नाना जी ने मुझसे कहा, “बेटा, खुश रहने का राज यह है कि हमेशा अच्छे काम करो और दूसरों की मदद करो।” नाना जी की बातों का मेरे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। नाना जी हमेशा कहते हैं कि मुझे ईमानदार और मेहनती बनना चाहिए। उन्होंने मुझे बताया कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी है। नाना जी की बातें मेरे दिल में बस जाती हैं।
नाना जी बहुत ही दयालु हैं। वे हमेशा दूसरों की मदद करते हैं। हमारे मोहल्ले के सभी लोग नाना जी को बहुत पसंद करते हैं। वे कहते हैं कि नाना जी बहुत अच्छे इंसान हैं। नाना जी हमेशा दूसरों की भलाई चाहते हैं।
नाना जी मेरे आदर्श हैं। मैं नाना जी की तरह बनना चाहता हूँ। मैं हमेशा नाना जी की बातों को मानता हूँ। मैं नाना जी से बहुत प्यार करता हूँ।
COMMENTS