अगर मैं जादूगर होता हिंदी निबंध: हर बच्चे के मन में कभी न कभी जादूगर बनने का ख्वाब आता है। रंगीन टोपी से खरगोश निकालना, रूमाल से सिक्के गायब करना या फ
अगर मैं जादूगर होता हिंदी निबंध - Agar main Jadugar Hota Essay in Hindi
अगर मैं जादूगर होता हिंदी निबंध: हर बच्चे के मन में कभी न कभी जादूगर बनने का ख्वाब आता है। रंगीन टोपी से खरगोश निकालना, रूमाल से सिक्के गायब करना या फिर खाली टोकरी में से कबूतर निकालना हर किसी को आश्चर्यचकित करता है। इसीलिए कभी-कभी मन में यह ख्याल आता है कि अगर मैं सचमुच एक जादूगर होता, तो मेरा जीवन कैसा होता?
अगर मैं जादूगर होता, तो मैं थिएटरों और सड़क किनारे जादू का प्रदर्शन करता। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को अपने जादुई कारनामों से हैरान कर देता। लेकिन मेरा जादू सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहता। मैं जादू का इस्तेमाल सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए भी कर सकता हूँ।
अगर मैं जादूगर बन जाता, तो जादू की छड़ी घुमाता और पूरी दुनिया के सारे लड़ाई-झगड़े मिटा देता। ना कोई युद्ध होता, न कोई बीमारी और न ही कोई किसी का दुश्मन। सब लोग प्यार से रहते, किसी से कोई झगड़ा नहीं होता। हर घर में खुशियां होतीं, और हर चेहरे पर मुस्कान खिली रहती। यही मेरा सपना है!
अगर मैं जादूगर बन जाता, तो मैं अपना जादू का डंडा घुमाता और झट से सबके सपने पूरे कर देता! हर बेसहारा को घर मिल जाते! दुनिया में एक भी झोंपड़ी नहीं रहती। मैं गरीबों को उनका हक़ दिलाता और ताकतवरों को सबक सिखाता! मैं जादू से ऐसे पेड़ लगाता जिन पर फल, फूल के साथ-साथ मिठाइयां भी उगतीं! हर बच्चे के चेहरे पर खुशी के रंग खिल जाते और उनकी हंसी से सारी दुनिया गूंज उठती।
अगर मैं जादूगर बन जाता, तो मैं इतिहास की सारी बुरी यादें मिटा देता। मैं लोगों के दिमाग से बुरे ख्याल मिटा देता और गुलामों को आजाद कर देता। स्कूल की किताबों से खौफ़नाक युद्धों की जगह ऐसी कहानियाँ लिख दूंगा, जहाँ इंसानों ने पेड़ों से बात करना सीख लिया हो और जानवर इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त बन गए हों! दुनिया भर में शांति और प्रेम कायम होता।
अगर मैं जादूगर बन जाता, तो अपनी जादुई ताकत से कभी-कभी घूमने भी जाता। सारी दुनिया घूम लेता, एक पैसा खर्च नहीं करना पड़ता! जंगल देखता, शहर घूमता, शॉपिंग करता। और हाँ, अपने लिए एक खूबसूरत महल भी बना लेता, जहाँ हर तरह की खुशियाँ मेरे इशारे पर नाचती रहतीं! मेरा जादुई महल बादलों के बीच होगा, और वहां से मैं पूरी दुनिया को देख पाऊंगा।
अगर मैं सचमुच जादूगर बन जाता, तो दुनिया में एक नया दौर शुरू होता। लोग विज्ञान से ज्यादा जादू पर विश्वास करने लगते। और कहते, "भई गए जमाने विज्ञान के, अब तो जादू का जमाना है!
COMMENTS