महाराणा लाखा का चरित्र चित्रण - Maharana Lakha Character Sketch in Hindi महाराणा लाखा मेवाड़ के शासक थे, जिन्हें "मातृ भूमि का मान"...
महाराणा लाखा का चरित्र चित्रण - Maharana Lakha Character Sketch in Hindi
महाराणा लाखा मेवाड़ के शासक थे, जिन्हें "मातृ भूमि का मान" नाटक में प्रमुख पात्र के रूप में चित्रित किया गया है। वे एक वीर योद्धा और सच्चे देशभक्त थे, जिनके मन में अपने मेवाड़ राज्य के प्रति गौरव और प्रेम का भाव कूट-कूटकर भरा था। महाराणा लाख सिंह के चरित्र में वीरता, स्वाभिमान, देशभक्ति और क्षमाशीलता जैसे गुण विद्यमान हैं।
वीर और स्वाभिमानी: महाराणा लाखा अत्यंत वीर और स्वाभिमानी थे। युद्ध में बूँदी के हाड़ा राजपूतों से पराजित होने के बाद उन्हें अपमान का अनुभव हुआ। वे इस पराजय और अपमान का बदला बूंदी के राजपूतों को हराकर बूंदी के किले पर अपना झंडा फहराकर लेना चाहते हैं। इस कारण वे प्रतिज्ञा करते हैं कि, "जब तक मैं बूंदी से पराजित होने के कलंक को धो नहीं दूंगा तथा सेना सहित बूंदी के दुर्ग में प्रवेश नहीं करूँगा तब तक मैं अन्न-जल ग्रहण नहीं करूँगा।"
राजपूती एकता के समर्थक: महाराणा लाखा का सपना था कि मेवाड़ एक शक्तिशाली राज्य बने। वे चाहते थे कि बूँदी और अन्य छोटे राज्यों को अपने राज्य में मिला लिया जाए, ताकि चित्तौड़ एक अजेय शक्ति बन जाए। ऐसा न करने से राजपूतों की संगठन शक्ति छिन्न-भिन्न हो जायेगी। असंगठित शक्ति विदेशियों का किस प्रकार सामना कर सकती है?
शौर्य प्रेमी: महाराणा स्वयं वीर होने के साथ-साथ वीरों का सम्मान करना जानते हैं। नकली बूंदी के दुर्ग की रक्षा के लिए वीर सिंह के प्राणों का बलिदान महाराणा लाखा को प्रभावित करते हैं। उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है।वीरसिंह के शव का आदर किया जाता है। महाराणा उनकी जन्मभूमि और मातृभूमि के प्रति आदर की भावना की सराहना करते हैं।
सहृदय मानव: महाराणा लाखा बड़े सहृदय व्यक्तित्व के धनी हैं। वे अपनी प्रतिज्ञा रखने के लिए बूंदी का नकली दुर्ग बनाकर उस पर विजय प्राप्त तो करते हैं परन्तु वीरसिंह मारा जाता है। महाराणा को वीरसिंह के मारे जाने पर उन्हें दुःख होता है। राणा वीरसिंह के शव के पास बैठकर अपने अपराध के लिए क्षमा माँगते हैं। महाराणा कहते हैं-“इस विजय में उनकी सबसे बड़ी पराजय हुई है, वे समझ पाते हैं कि उन्होंने अपनी दंभपूर्ण इच्छा के लिए कितना बड़ा मूल्य चुकाया है। ”
COMMENTS