मेरा क्लास रूम पर निबंध: मैं आठवीं कक्षा में पढ़ता हूँ, इसलिए मेरा ज्यादातर समय स्कूल में ही बीतता है। और स्कूल में मेरी सबसे पसंदीदा जगह है मेरा क्लास
मेरा क्लास रूम पर निबंध - Essay on My Classroom in Hindi
मैं आठवीं कक्षा में पढ़ता हूँ, इसलिए मेरा ज्यादातर समय स्कूल में ही बीतता है। और स्कूल में मेरी सबसे पसंदीदा जगह है मेरा क्लासरूम। यह सिर्फ चार दीवारों और डेस्कों से बना हुआ कमरा नहीं है, बल्कि सीखने का मंदिर है। यहाँ हर रोज़ नया ज्ञान मिलता है, दोस्तों के साथ हँसी-मज़ाक होता है, और टीचरों का मार्गदर्शन मिलता है। सच कहूँ तो मेरा क्लासरूम मेरे लिए दूसरे घर जैसा ही तो है।
मेरी क्लास में करीब तीस बच्चे हैं, और हर कोई अपने आप में खास है। कुछ तो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, जिनके साथ बातें करना, मजाक करना, और प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। वहीं, कुछ बच्चे थोड़े शर्मीले हैं, ज्यादा बात नहीं करते। मगर, उनकी भी अपनी खूबियां हैं। कोई पढ़ाई में अव्वल है, तो किसी की चित्रकारी कमाल की है। ये शांत रहने वाले बच्चे भी क्लास का अहम हिस्सा हैं।
कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो थोड़े शैतान किस्म के हैं। कभी-कभी टीचर की बात काट देते हैं, तो कभी किसी का पेन छिपा देते हैं। उनकी इन हरकतों से कभी-कभी क्लास में हडकंप मच जाता है। पर ये शैतानियां ही तो स्कूल की जिंदगी में रंग भरती हैं और यादें बनाती हैं।
मेरी क्लास काफी बड़ा और हवादार है। खिड़कियों से आती हुई ताज़ी हवा हमें तरोताजा रखती है। आरामदायक डेस्क और कुर्सियाँ हमें लंबे समय तक बैठकर पढ़ाई करने में मदद करती हैं। गर्मी के दिनों में पंखे की हवा हमें राहत देती है। दीवारों पर लगे हुए रंगीन चार्ट्स और संसार का नक्शा पढ़ाई को और भी ज़्यादा रोचक बना देते हैं। क्लास के बाहर बरामदे में लंच ब्रेक के दौरान हम खूब बातें करते हैं और कभी-कभी छोटे-मोटे खेल भी खेलते हैं।
हमारे क्लास टीचर, श्रीराम सर, बहुत ही समझदार हैं। उनकी आवाज में वो जादू है कि जो भी विषय हो, उसे वो इतने आसान तरीके से समझाते हैं कि पढ़ाई भी एक मजेदार खेल लगने लगती है। पर उनकी सख्ती भी कमाल की है। अगर कोई क्लास में बातें करता पकड़ा गया, तो फिर अगले पूरे पीरियड सवालों के जवाब देने के लिए तैयार रहना पड़ता है! फिर भी, सर हम सभी छात्रों की बहुत परवाह करते हैं। हमारे अन्य सभी टीचर भी बहुत अच्छे हैं। गणित के टीचर हर मुश्किल सवाल चुटकी बजाते ही आसान बना देते हैं। वहीं, हिंदी की टीचर अपनी कविता और कहानियों के ज़रिए हमें अपनी कल्पना को उड़ने भी देती हैं।
कुल मिलाकर, मेरा क्लासरूम एक ऐसी जगह है जहां मुझे कुछ नया सीखने में साथ ही दोस्तों के साथ मस्ती करना अच्छा लगता है, और टीचर्स से ज्ञान मिलता है। भले ही कभी-कभी क्लास में थोड़ी बहुत शरारत हो जाती है, पर यही सब मिलकर स्कूल के दिनों को यादगार बनाते हैं।
COMMENTS