मेरा क्लास रूम पर निबंध: मैं आठवीं कक्षा में पढ़ता हूँ, इसलिए मेरा ज्यादातर समय स्कूल में ही बीतता है। और स्कूल में मेरी सबसे पसंदीदा जगह है मेरा क्लास
मेरा क्लास रूम पर निबंध - Essay on My Classroom in Hindi
मेरा क्लास रूम पर निबंध: मैं आठवीं कक्षा में पढ़ता हूँ, इसलिए मेरा ज्यादातर समय, स्कूल में ही बीतता है। और स्कूल में मेरी सबसे पसंदीदा जगह है मेरा क्लासरूम। यह सिर्फ चार दीवारों और डेस्को-कुर्सियों से भरा कमरा नहीं है, बल्कि सीखने का मंदिर है। यहाँ हर रोज़ नया ज्ञान मिलता है, दोस्तों के साथ हँसी मज़ाक होता है, और टीचरों का मार्गदर्शन मिलता है। सच कहूँ तो मेरा क्लासरूम मेरे लिए दूसरे घर जैसा ही है।
मेरी क्लास में करीब तीस बच्चे हैं, और हर कोई अपने आप में खास है। कुछ तो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, जिनके साथ बातें करना, मजाक करना, और प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। वहीं, कुछ छात्र थोड़े शांत स्वभाव के हैं, जो ज्यादा बातचीत नहीं करते। लेकिन उनकी अपनी विशेषताएँ हैं—कोई पढ़ाई में अव्वल है, तो कोई अपनी अद्भुत चित्रकारी या लेखन से सबको प्रभावित करता है। ये सभी बच्चे, चाहे बातूनी हों या शांत, हमारे क्लासरूम का अभिन्न हिस्सा हैं।
कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो थोड़े शैतान किस्म के हैं। कभी-कभी वे टीचर की बात काट देते हैं, तो कभी किसी का पेन छिपा देते हैं। उनकी इन हरकतों से, क्लास का माहौल हल्का बना रहता है। पर ये शैतानियां ही तो स्कूल की जिंदगी में रंग भरती हैं और यादें बनाती हैं।
मेरी क्लास काफी बड़ी और हवादार है। खिड़कियों से आती हुई ताज़ी हवा हमें तरोताजा रखती है। आरामदायक डेस्क और कुर्सियाँ, हमें लंबे समय तक बैठकर, पढ़ाई करने में मदद करती हैं। गर्मी के दिनों में पंखे की हवा हमें राहत देती है। दीवारों पर लगे हुए रंगीन चार्ट्स, और विश्व मानचित्र, पढ़ाई को और भी ज़्यादा रोचक बना देते हैं। क्लास के बाहर बरामदे में, लंच ब्रेक के दौरान हम खूब बातें करते हैं और कभी कभी छोटे-मोटे खेल भी खेलते हैं।
हमारे क्लास टीचर, श्री राम सर, बहुत ही समझदार हैं। उनकी आवाज में वो जादू है कि जो भी विषय हो, उसे वो इतने आसान तरीके से समझाते हैं, कि पढ़ाई भी रोचक लगने लगती है। पर उनकी सख्ती भी कमाल की है। अगर कोई क्लास में बातें करता पकड़ा गया, तो फिर उसे पूरे पीरियड, सवालों के जवाब देने के लिए तैयार रहना पड़ता है! फिर भी वे हम सभी छात्रों की, बहुत परवाह करते हैं। हमारे अन्य सभी टीचर भी बहुत अच्छे हैं। गणित के टीचर, हर मुश्किल सवाल चुटकी बजाते ही, आसान बना देते हैं। वहीं, हिंदी की टीचर अपनी कविता और कहानियों के ज़रिए हमारी कल्पना को उड़ान देती हैं।
COMMENTS